उत्तराखंड:श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरकिशन जी का प्रकाश पर्व

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरकिशन जी का प्रकाश पर्व
गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेल नगर, के तत्वावधान में आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का 366वां पावन प्रकाश पर्व कथा -कीर्तन के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात हजुरी रागी भाई देविंदर सिंह ने आसा दी वार का शब्द कीर्तन “श्री हरकिशन धियाईये जिस डिठे सब दुःख जाए “का गायन किया l हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी का प्रकाश गुरु हरिराय जी एवं माता कृष्ण कौर जी के गृह में हुआ था गुरु जी का सिमरन करने से दुखों का नाश हो जाता है, इनकी याद में दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब है l
बेबे नानकी सेवक जत्थे के बच्चों ने शब्द “तूँ मेरा पिता, तूँ हैँ मेरा माता “गुरुद्वारा पटेल नगर के बच्चों एवं स्त्री सत्संग सभा, पटेल नगर की बीबीयों ने भी शब्द गायन कर संगत को निहाल किया l इस अवसर पर विशेष रूप से पटना साहिब से पधारे भाई सरबजीत सिंह जी ने शब्द ” कर क़ीरपा तेरे गुण गाँवा “का गायन किया l
संत अमरजीत सिंह जी सिंगड़े वालों ने कहा कि धुर कि वाणी आई तिन सगली चिंत मिटाई, जो इंसान वाणी से जुड़ जायेगा वह भी सचखंड वासी हो जायेगा, गुरु कि वाणी प्रत्यक्ष रूप में गुरु है lभाई भूपिंदर सिंह जी ने शब्द “सो दिन सफल बनिया हर प्रभु मिलाया राम ” का गायन किया ।
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l इस अवसर पर प्रधान हरमोहिंदर सिंह, सचिव जगजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, जसविंदर सिंह मोठी,रमिंदर पाल सिंह, मंच संचालक करतार सिंह, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, अमरजीत सिंह गुलाटी, गुरचरण सिंह, भगवान सिंह, कुलवंत सिंह, जगमोहन सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह बग्गा, गु. सिंह सभा प्रधान गुरबक्श सिंह, महासचिव गुलज़ार सिंह,गोल्डी रतरा, गोल्डी दुग्गल आदि उपस्थित थे l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका, कार्यक्रम में सरकारी गाइड्स लाइन्स का पूर्णरूप से पालन किया गया l

बॉक्स

36 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने
गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर के तत्वावधान में हुए अमृत संचार में 36 प्राणियों ने अमृतपान कर गुरु वाले बनने का गौरव प्राप्त किया l
धर्मप्रचार कमेटी, देहरादून, के सहयोग द्वारा अमृत संचार किया गया जिसमें 36 प्राणियों ने अमृतपान किया, पंच प्यारों एवं अमृत पान करने वालों को गुरु घर से सरोपे भेंट किये गये l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਰਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨੇ ਵੈਨਕੂਵਰ ਕੈਨੇਡਾ ਵਿੱਚ ਕੋਮੂਮਬੀਆ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਕੇ 2500 ਡਾਲਰ ਦਾ ਵਜ਼ੀਫ਼ਾ ਜਿੱਤਿਆ

Sun Aug 1 , 2021
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 01ਅਗਸਤ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਪੰਜਾਬੀ ਜਿੱਥੇ ਵੀ ਜਾਂਦੇ ਨੇ ਵੱਡੀਆਂ ਮੱਲਾਂ ਮਾਰਦੇ ਨੇ ਅਜਿਹਾ ਕਾਰਨਾਮਾ ਰਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਪੁੱਤਰੀ ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਪਿੰਡ ਕਾਸੂਬੇਗੂ ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਨੇ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਵੈਨਕੂਵਰ ਵਿੱਚ ਕਰ ਵਿਖਾਇਆ ਰਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਨੇ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਕੋਮੁੂਮਬੀਆ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਕੇ 2500 ਡਾਲਰ ਦਾ ਸਕਾਲਰਸ਼ਿਪ ਜਿੱਤਿਆ […]

You May Like

Breaking News

advertisement