प्रणय ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस पर किस्से और सफर आरएसएस का सीरीज लांच की

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

चंडीगढ़ :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रणय ग्रुप की और से उनके यूट्यूब चैनल पर एक सीरीज लॉन्च की गयी है। जिसका नाम “क़िस्से और सफ़र आरएसएस का” है। यह सीरीज हर दिन एक भाग यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करेगी “क़िस्से और सफ़र आरएसएस का” नाम की यह सीरीज माणिकचंद्र वाजपेयी और श्रीधर पराडकर द्वारा लिखित “ज्योति जला निज प्राण की” पर आधारित है। प्रणय ग्रुप के डायरेक्टर “श्री संजीव राणा” ने बताया की प्रणय ग्रुप समाज निर्माण में और देश के अलग अलग रंगो, नायको और अन्य कई विषयो पर अपने डिजिटल चैनल पर कंटेंट बनाता रहा है और इसी उदेश्य से देश की आज़ादी के इतिहास के इस संघ के संघर्ष और कार्य को इस सीरीज के माध्यम से बताएगा जो कि इस पुस्तक में लिखित और वर्णित बातों पर आधारित है के किस प्रकार आरएसएस ने विभाजन के समय देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संजीव राणा ने आगे बताया भारतीय होने के नाते हम सभी को अपने नेताओ का, पूर्वजो का इतिहास जानना चाहिए और हमारी कोशिश यह है कि हम लोगो को अपने देश के ऐसे ही शानदार इतिहास, हर धर्म, संस्कृति और विरासत से रूबरू कराते रहे। इस सीरीज को दिखाना एक संघ के इतिहास से रूबरू करवाने की कोशिश है और यूट्यूब के अलावा इसे अन्य सोशल साइटस पर इस सीरीज को देखा जा सकता है। “क़िस्से और सफ़र आरएसएस का” निर्माण संजीव राणा ने किया है और वौइस् ओवर पंकज शर्मा पम्मु ने अपनी आवाज़ दी है। हर दिन इस सीरीज का नया भाग ऱोज प्रणय ग्रुप के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल साइट्स पर दिखाया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमर शहीद श्री मदन लाल ढींगरा जी का 112 वां शहीदी दिवस रोटरी भवन माल रोड में अरोड़ा महासभा फिरोजपुर शहर और छावनी द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया

Wed Aug 18 , 2021
फिरोजपुर 17 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- अमर शहीद श्री मदन लाल धींगरा जी का ११२वाँ शहीदी दिवस आज रोटरी भवन,माल रोड में अरोरा महासभा फ़िरोज़पुर शहर और छावनी द्वारा संयुक्त रूप में मनाया गया।जिसमें अरोरा महा सभा के प्रदेश प्रधान श्री अश्वनी कुमार अरोरा जी ,श्री संजीव नरूला […]

You May Like

advertisement