भारतीय योग संस्थान दिल्ली प्रांत की तर्ज पर हरियाणा में भी योग शिक्षकों को बनाएगा प्राणायाम विशेषज्ञ : ओम प्रकाश

संवाददाता – गीतिका बंसल।

कुरुक्षेत्र 7 मई : भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), मुख्यालय रोहिणी दिल्ली की हरियाणा प्रांत इकाई द्वारा संस्थान की दिल्ली प्रांत इकाई की तर्ज पर प्राणायाम विशेषज्ञ बनाए जाएंगे । चयनित कार्यकर्ताओं को विशेष प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को मानव शरीर विज्ञान की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ सभी प्रकार के श्वसन, प्राणायाम, योग क्रियाओं, योग मुद्राओं इत्यादि की सही विधि, निषेध, सावधानियां, सजकता केंद्र, प्रभाव व लाभ बता कर प्राणायाम के प्रत्येक पहलू के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि इसके लिए पहले बैच में पूरे प्रांत से अभी 50 ऐसे जिज्ञासु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है जो स्वयं प्राणायाम विशेषज्ञ बनकर आगे संस्थान के निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर साधकों को भी इसका प्रशिक्षण दे सकें । इसके लिए समय-समय पर संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं । संस्थान के अखिल भारतीय महामंत्री माननीय ललित गुप्ता जी इन प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रांत इकाई के तत्वावधान में भविष्य में भी प्राणायाम विशेषज्ञ के और अधिक बैचों को भी इसी प्रकार का विशेष प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा ।
संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रैस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि इन ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अंबाला के श्री कृष्ण योग जिला प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा बड़े सुंदर ढंग से कर रहे हैं । डेढ़ घंटे के इस विशेष प्राणायाम प्रशिक्षण सत्र में माननीय ललित गुप्ता जी योग के हर उस पहलू को छू रहे हैं जो एक प्राणायाम के शिक्षार्थी के लिए आवश्यक है ।ऑनलाइन सत्र के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रांतीय इकाई के व्हाट्सएप ग्रुप ‘प्राणायाम हरियाणा’ में अपनी प्रतिक्रिया दी जाती हैं जिसके अनुसार सभी प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी लग रहा है तथा सभी अगले ऑनलाइन सत्र की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं । जिस आत्मीयता और जिज्ञासा से सभी प्रशिक्षणार्थी ऑनलाइन कक्षा में भाग ले रहे हैं और इन विशेष सत्रों में अपनी पूरी सहभागिता दिखा रहे हैं, उस से निश्चय ही प्रांत में बड़ी संख्या में प्राणायाम विशेषज्ञ बन सकेंगे और शीघ्र ही संस्थान के ईश्वरीय कार्य का समुचित विस्तार हो सकेगा ।
भारतीय योग संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई द्वारा प्राणायाम विशेषज्ञों के लिए आयोजित विशेष ऑनलाइन सत्र में भाग लेते प्रशिक्षणार्थीगण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का बैग ढूंढकर अपना सामाजिक कर्त्तव्य निभाया

Wed May 8 , 2024
फिरोजपुर 07 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= श्री पवन कुमार टीटीआई (मुख्यालय अमृतसर) ट्रेन संख्या-12925 (पश्चिम एक्सप्रेस) में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच एस-1 कोच में ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान श्री विशाल कोहले नामक एक यात्री बहुत ही उदास मुद्रा में श्री पवन कुमार टीटीआई […]

You May Like

advertisement