उत्तराखंड: बीएसपी के प्रशांत राय ने थामा आप का दामन।

उत्तराखंड: बीएसपी के प्रशांत राय ने थामा आप का दामन।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

आम आदमी पार्टी का जनाधार उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है । उत्तराखंड में केजरीवाल सदस्यता अभियान के बाद लगातार हर वर्ग के लोग आप परिवार में शामिल हो रहे हैं ।आज हरिद्वार पहुंचे आम आदमी पार्टी के दिल्ली से कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की उपस्थिति में बीएसपी के प्रशांत राय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप का दामन थामा। इस दौरान आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया,जंगपुरा से विधायक प्रवीन कुमार समेत आप के हरिद्वार जिले के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस सदस्यता कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमा कांत नंद सरस्वती जी महाराज भी अपना आशीर्वाद देने कार्यक्रम में पहुंचे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने कहा,जिस उम्मीदों को लेकर उत्तराखंड के लोगों ने अलग राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी,पिछले 20 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने उनके मंसूबों पर पानी फेरा और आज भी उत्तराखंड की स्थिति जस की तस
बनी है।उन्होंने बीजेपी मुख्यमंत्री तीरथ रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा,जिस मुख्यमंत्री को अमेरिका और इंग्लैंड में फर्क नहीं पता वो उत्तराखंड को क्या दिशा दिखाएगा ,शिक्षा व्यवस्था को क्या पटरी पर ला पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा चार साल जीरो वर्क मुख्यमंत्री केवल विपक्ष ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी के लोगों ने पूर्व सीएम को माना है । उन्होंने कहा अब समय आ गया ऐसे अहंकारी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है जिसके लिए जनता अपनी कमर कस चुकी है इसके अलावा उन्होंने कहा,बीएसपी के पूर्व प्रत्याशी प्रशांत राय ने केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी छोड़ आप का दामन थामा जिसका पार्टी उनका तहे दिल से स्वागत करती है।

वहीं इस दौरान बीएसपी छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल होने वाले प्रशांत राय ने कहा,अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विकास के काम आम लोगों से जुड़े हैं जिसकी पूरे विश्व में तारीफ हो रही । आप की उन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर वो भी अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए ताकि आप की नीतियों के साथ उनको भी आम जनता की मदद करने का अवसर मिल सके।

इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया,जंगपुरा विधायक प्रवीन कुमार,आप उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा , सुनील लोहिया , नवीन मर्या , महक सिंह , सुजीत गुप्ता , अनूप सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाईचारा एकता मंच की बैठक में नजूल मुद्दे पर बनी रणनीति

Sun Apr 4 , 2021
भाईचारा एकता मंच की बैठक में नजूल मुद्दे पर बनी रणनीतिमालिकाना हक हमारा अधिकार • गंगवाररुद्रपुर: आदर्श कालौनी देवी मंदिर के पास भाईचारा एकता मंच की महिला मोर्चा की जिला सचिव शीला चौधरी के आवास पर संगठन की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मालिकाना हक को लेकर संगठन द्वारा रणनीति […]

You May Like

advertisement