उतराखंड: निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी क्लास,

देहरादून: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर उत्तराखंड के पांच हजार सरकारी स्कूलों में एक जुलाई से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ये वो स्कूल हैं, जिनके परिसरों पर आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहे हैं। आंगनबाड़ी में आने वाले छात्रों को प्री-प्राइमरी में अक्षर और संख्या ज्ञान कराया जाएगा।

शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने एससीईआरटी को जल्द से जल्द प्री-प्राइमरी का सिलेबस तैयार करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों की पुस्तकों को आकर्षक, सरल और चित्रों पर आधारित बनाने को कहा गया है। एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ. आरडी शर्मा ने बताया कि सिलेबस को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया जा रहा है।

वर्तमान व्यवस्था में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत पहली कक्षा से होती है। छात्र को पहली कक्षा से अक्षर और संख्या ज्ञान सीखना होता है। प्री-प्राइमरी में अक्षर-संख्या ज्ञान से वाकिफ हो जाने से छात्र पहली कक्षा के सिलेबस को आसानी से समझ सकेंगे। विभिन्न स्तर पर हुए सर्वेक्षण में अक्सर सरकारी स्कूलों के छात्रों को उनकी कक्षा के मुकाबले कम शैक्षिक स्तर का पाया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: नशे में धुत युवक चढ़ा टँकी पर, तीन घंटे बाद पुलिस ने हिरासत में लिया!

Sun Mar 20 , 2022
पंतनगर: नौकरी की मांग को लेकर पूर्व ठेका कर्मी विजय कुमार उर्फ जग्गा नशे में सुबह 7:30 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जिसे उतारने के लिए सीओ पंतनगर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी, अग्निशमन वाहन सहित कर्मी व एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी रही। रविवार सुबह एक […]

You May Like

advertisement