तिर्वा कन्नौज:पोषाहार न मिलने से गर्भवती, धात्री महिलाओं ने किया प्रदर्शन

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

पोषाहार न मिलने से गर्भवती, धात्री महिलाओं ने किया प्रदर्शन

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा दारापुर बरेठी के कर सा गांव की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं ने पोषाहार न मिलने से एक साथ मिलकर सामूहिक प्रदर्शन किया l उन्होंने पोषाहार ना मिलने की बात कही l केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार के रूप में वितरण किया जाता है l वही विभाग की लापरवाही का आलम अंधेर दिख रहा है l बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गर्भवती व धात्री महिलाओं के बच्चों को पोषाहार के लिए अनाज, दाल ,दूध घी इत्यादि वितरण किया जाता है l अधिकारियों व विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का आलम अंधेर देखा जा सकता है l गांव की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने पोषाहार को ना मिलने के ना मिलने से प्रदर्शन किया l सरकार द्वारा पोषाहार का वितरण किया जा रहा है l वही विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगाया l महिलाओं ने बताया प्रतिमाह पोषाहार में चावल 1 किलो, गेहूं डेढ़ किलो, रिफाइन 500 ग्राम ,चना की दाल आधा किलो, वह 1 किलो पैकेट के रूप में दी जाती है l दारापुर बरेठी में ग्राम सभा में आंगनवाड़ी सेंटर देवपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर मनमानी का आलम छाया हुआ है l पिछले 3 माह से देवरा पुर से आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरला देवी, दारापुर बरेठी की आंगनवाड़ी कार्यकत्री उषा ने अपने यहां 3 महीने से किसी भी प्रकार का कोई पोषाहार वितरण नहीं किया है l गांव की दर्जनों महिलाओं ने एक साथ सामूहिक प्रदर्शन कर पोषाहार न मिलने का आरोप लगाया l जब ग्राम प्रधान पूनम देवी से बात की तो उन्होंने बताया पिछले 3 माह से ग्राम पंचायत में पोषाहार का वितरण नहीं हुआ है l कहीं ना कहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश वर्मा की क्रियाकलाप के चलते ग्राम पंचायत में पोषाहार का वितरण नहीं हो सका है l अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं में रोष व्याप्त है l प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया हमारी सुनवाई ना हुई ,तो हम बाल विकास परियोजना कार्यालय हसेरन पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे l प्रदर्शन कर रही महिलाओं में गुड़िया देवी ,प्रीति देवी ,शीला देवी ,सुमन देवी, लाली देवी, साधना देवी, सुलेखा, अर्चना ,सीमा जानकी ,राम सिया ,उषा, सुनीता, उमा राम श्री सहित दर्जनों संख्या में महिलाओं ने पोषाहार न मिलने से विरोध प्रदर्शन किया l इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई की बात कही l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:बी सी सखी के रूप में चयनित नहीं प्रीति

Thu Aug 26 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी बी सी सखी के रूप में चयनित नहीं प्रीति कन्नौज l जनपद के इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियामऊ से बी सी सखी में चयन हुआ l जिसका आवेदन मैंने पिछली साल किया था l आवेदन करने के कुछ महीनों बाद […]

You May Like

advertisement