सक्ती को नवीन जिला बनाने राजपत्र में प्रारंभिक सूचना प्रकाशित

जांजगीर चांपा, 23 अक्टूबर, 2021/  सक्ती को नवीन जिला बनाये जाने के संबंध में प्रारंभिक सूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में 20 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित कराई गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा से जारी पत्र में सक्ती को नवीन जिला बनाए जाने की प्रारंभिक सूचना को जिला/ अनुविभाग / तहसील / ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ईश्तहार प्रकाशन, मुनादी आदि करने के लिए सक्ती व डभरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिया गया है। साथ ही नवीन प्रस्तावित जिले के नक्शे की प्रति सभी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी प्रकार के दावा-आपत्ति को कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) या कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) में प्रस्तुत करने हेतु प्रचार प्रसार करने तथा  दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर  20 दिसंबर 2021 तक अभिमत सहित जानकारी  कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश सभी एसडीएम को  दिए गए हैैं। 
राजपत्र में प्रकाशित सूचना के अनुसार सक्ती जिले में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी।
सक्ती जिले की सीमाएं – 
नवगठित सक्ती जिले के उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला-रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) होंगी।
     सक्ती जिले में 02 उपखंड (सब डिवीजन) सक्ती और डभरा (नवीन जिला सक्ती में मालखरौदा और जैजैपुर प्रस्तावित उपखंड सम्मिलित है) की 05 तहसीलें क्रमशः –  सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार (प्रस्तावित तहसील अड़भार) उप तहसील – चंद्रपुर, हसौद, भोथिया,4 विकासखंड/ जनपद पंचायत क्रमशः सक्ती जैजैपुर, मालखरौदा और डभरा शामिल होंगे।
18 राजस्व निरीक्षक मंडल,153 पटवारी हल्का और 465 ग्राम शामिल होंगे-

सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे। इनमें जाजंग, सक्ती, पोरथा, नया बाराद्वार, नगरदा, सकर्रा, अड़भार, छपोरा, मालखरौदा, ठठारी, जैजैपुर, बेलादूला, हसौद, देवरघटा, धुरकोट, डभरा, सपोस और चंद्रपुर शामिल हैं। जिले में राजस्व प्रकरणों की संख्या 4,833 कुल मकबूजा रकबा- 1,23,094 और गैर मकबूजा रकबा- 28,882 है।जिले का कुल राजस्व क्षेत्रफल 1,51,976 वर्ग किलोमीटर है।
  जिले में कुल खातेदार 2,24,256 है। 2011की जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6,47,254 है। कुल ग्रमों की संख्या 465, आबाद ग्राम 463, विरान ग्राम 02, कुल पटवारी हल्कों की संख्या 153 हैं। सक्ती  जिले में 319 ग्राम पंचायतें, 6 नगरीय निकाय शामिल होंगे।जिले में 513 कोटवार और 365 पटेल हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ने 'उच्च रक्तचाप में अंगों की सुरक्षा' विषय पर चिकित्सीय संगोष्ठी का किया आयोजन

Sat Oct 23 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ने ‘उच्च रक्तचाप में अंगों की सुरक्षा’ विषय पर चिकित्सीय संगोष्ठी का किया आयोजन आजमगढ़।शुक्रवार की देर रात होटल गोल्डेन फार्च्यून में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा ‘उच्च रक्तचाप में अंगों की सुरक्षा’ विषय पर चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। […]

You May Like

advertisement