बिहार:श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेंदर पंचायत के बालूगंज रहिका टोला में आगामी 29 मार्च से शुरू हो रहे श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जानकारी देते हुए एक कमेटी के सदस्य प्रकाश मंडल ने बताया कि 6 दिनों तक चलने वाले यज्ञ की तैयारी पूर्ण होने के कगार पर है आकाश यज्ञ में भगवान शिव की आराधना एवं पूजा की जाती है भगवान शिव माता पार्वती की 51 अलग-अलग मुद्राओं की प्रतिमा अंतिम चरण में तैयार हो रही है वैदिक पंडित बाहर से बुलाए गए हैं जो 24 घंटे दिन रात यज्ञ हवन कुंड में पूर्णाहुति के साथ पाठ जारी रहेंगे वही 22 दलों द्वारा अष्टयाम कीर्तन शिव धुन अनवरत जारी रहेगा मेले का भी आयोजन किया गया है मेले मैं भंडारे का भी आयोजन है मेले में यज्ञ कमेटी द्वारा शांति एवं सुरक्षा की व्यवस्था के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे श्रद्धालुओ के
आवागमन के लिए रूट निर्धारित किया गया है उत्तर दिशा से अमौर होते हुए पलसा चौक पहुंचेंगे की श्रद्धालू पुनः पलसा चौक से पश्चिम दिशा की ओर बालूगंज चौक स्थित यज्ञ स्थल पहुंचेंगे दक्षिण दिशा के श्रद्धालू बायसी होते हुए पलसा चौक पहुंचेंगे एवं पलसा चौक से पश्चिम दिशा में बालूगंज चौक स्थित यज्ञ स्थल पहुंचेंगे पूरब दिशा के श्रद्धालु पलसा चौक पहुंचेंगे एवं पश्चिम दिशा की तरफ बालूगंज चौक स्थित यज्ञ स्थल पहुंचेंगे एवं पश्चिम दिशा के श्रद्धालु कस्बा से बाड़ाईदगाह होते हुए बालूगंज चौक स्थित यज्ञ स्थल पहुंचेंगे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: नया बिहार,विकसित बिहार बनाने के लिए बच्चों को पढ़ना जरूरी:कुशवाहा

Wed Mar 23 , 2022
नया बिहार,विकसित बिहार बनाने के लिए बच्चों को पढ़ना जरूरी:कुशवाहा आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में बिहार दिवस पर हुआ एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित,छात्रों को किया पुरस्कृत हाजीपुर(वैशाली)बिहार दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर के छात्र -छात्राओं ने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी किया।इस मौके पर छात्रों […]

You May Like

advertisement