रमज़ान की तैयारियां शुरू, मस्जिदों में बटी जन्त्री,तरावीह को हाफ़िज़ मुकर्रर

रहमतों और बरकतों के रमज़ान का महीना आने वाला हैं

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रहमतों और बरकतों के रमज़ान का महीना आने वाला हैं इसको लेकर कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान जुमे की नमाज़ के पहले रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयाँ किया,इस तरह मस्जिद नोमहला शरीफ़ में इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाकी ने रमज़ान की इबारत और रहमतों को बयां किया। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 11 व 12 मार्च रमज़ान का महीना शरू हो जाएगा,रमज़ान शरीफ़ को लेकर आज जुमे की नमाज़ के बाद जन्त्री भी बाँटी गई,जन्त्री के मुताबिक़ पहला रोज़ा सहरी का वक़्त सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर ख़त्म हो और रोज़ा इफ़्तार का वक़्त शाम 6 बजकर 23 मिनट पर होगा एवं रमज़ान के आखरी रोज़े की सहरी सुबह 4 बजकर 26 पर खत्म होगी और रोज़ा खोलने का वक़्त शाम 6 बजकर 40 मिनट होगा।मस्जिदों में तरावीह के लिये हाफ़िज़ ए कुरआन मुकर्रर हो चुके हैं मस्जिद नोमहला शरीफ़ में खत्म शरीफ़ 20 रमज़ान,किला जामा मस्जिद में 26 रमज़ान मोती मस्जिद में 14 रमज़ान,खन्नू मोहल्ले की मस्जिद दादा मियाँ में 14 रमज़ान,सिटी की एक मीनार मस्जिद में 10 रमज़ान,मलूकपुर की मस्जिद मुफ़्ती आज़म हिन्द में 26 रमज़ान,मलूकपुर की लाल मस्जिद में 26 रमज़ान,सुभाष नगर पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती में साबरी मस्जिद में 21 रमज़ान,कटरा चाँद ख़ाँ गुलड वाली मस्जिद में 6 रमज़ान,घेर जाफर ख़ाँ मस्जिद सुख 27 रमज़ान,अमर उजाला स्थित मस्जिद ठेकेदार 26 रमज़ान,सैलानी चौराहा मस्जिद हबीबिया 20 रमज़ान,पुराना शहर रा़ज चौक मस्जिद बारादरी 20 रमज़ान को खत्म शरीफ़ होगा।
रमज़ान नेकियों का महीना हैं इसलिये गरीबो व ज़रूरतमंदों लोगों की मदद करें, रोज़ा इफ़्तार कराये,बीमारों की मदद करें,गरीब बच्चियों की शादियों में मदद करें।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय में कैंट विधायक ने किये स्मार्टफोन वितरण

Sat Mar 2 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आज रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में सभी छात्रों को मोबाइल फोन का वितरण कैट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के द्वारा किया गया ।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के द्वारा माँ सरस्वती जी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement