31 मार्च से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर

31 मार्च से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 30 मार्च को निकाली जाएगी मंगल कलश यात्रा।

फिरोजपुर 14 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 31 मार्च से 6 अप्रैल तक साय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कैंट रोड़, नजदीक टीवी टावर,फाजिल्का में किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता स्वामी धीरानन्द जी ने बताया की भागवत कथा का वाचन करने के लिए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर साध्वी सुश्री भाग्यश्री भारती जी विशेष रूप से पधार रहीं हैं, जो भागवत में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगे।
कथा के उपलक्ष्य में 30 मार्च को सुबह 10 बजे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सत्संग आश्रम से मंगल कलश यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
स्वामी जी ने बताया शहर वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है । स्वामी जी ने बताया कि कथा के बाद प्रतिदिन लंगर कि उचित व्यवस्था की जाएगी। कथा के उपलक्ष्य में कथा स्थल पर एक बैठक रखी गई जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत ज्यानी, पार्षद अशोक जैरथ, संदीप खुराना,गौरव सपड़ा, भरत राजदेव,बलदेव सिंह,अशोक नारंग राजकुमार सचदेवा,देवेंद्र सिंह,शाम सिंह ने शामिल होकर कथा की व्यवस्था को लेकर चर्चा की ।स्वामी जी सभी शहर वासियों को कथा में पहुंचने के लिए आहवान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा को लवली यूनिवर्सिटी से मिला समाज सेवा के लिए एक्सीलेंस अवार्ड</em>

Wed Mar 29 , 2023
मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा को लवली यूनिवर्सिटी से मिला समाज सेवा के लिए एक्सीलेंस अवार्ड फ़ाउंडेशन के हर सदस्य को समर्पित करता हूँ अवार्ड: दीपक शर्मा फ़िरोज़पुर ,29 मार्च 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा शांति देवी मितल ऑडिटोरियम मे आयोजित अलुमनी अवार्ड 2022-23 […]

You May Like

Breaking News

advertisement