आम आदमी पार्टी की महिला विंग की ओर से 21 मार्च की महा रैली को सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की ओर से 21 मार्च की महा रैली को सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर

(बाघा पुराना की विजय रैली निकालेगी सभी विपक्षी पार्टियों की गलतफहमी :- दीपिका संघा)

मोगा 13 मार्च (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा) –

आने वाले विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को लेकर विपक्षी पार्टियां जिनमें कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल व भाजपा गलत फहमिओं का शिकार होने के चलते आप को करारी हार देने के भ्रम में हैं। इन पार्टियों के इस भ्रम को बाघा पुराना में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेशनल अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य सीनियर नेताओं की ओर से की जा रही महांरैली गलतफहमीयां पूरी तरह से दूर कर देगी। इस महारैली को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान देने हेतु पार्टी की महिला विंग की ओर से हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी नवदीप संघा की पत्नी दीपिका संघा की अगुवाई में विशेष मुहिम शुरू की है। जिस में भारी गिनती में पार्टी से संबंधित महिलाएं शहर के हर वार्ड के घर घर में निजी तौर पर पहुंच समर्थकों को भारी गिनती में इस महारैली में पहुंचने के लिए प्रेरित कर रही है। इस दौरान किसी के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए दीपिका संघा ने बताया कि इस रैली को लेकर जहां महिला विंग की हर सदस्य के मन में पूरा उत्साह है। वही इस रैली से आम आदमी पार्टी यह साबित कर देगी कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह राजनीति पर काबीज विरोधी पार्टियों को करारी टक्कर देगी। यही नहीं इन चुनावों में भारी बहुमत से विजेता रहेगी !इस मौके पर सोनिया ढंड, पूनम नारंग सरबजीत कौर ,रश्मि वालिया सुमन, प्रसन्न कौर ,सबीना, किरण हुंदल ,रविंदर कौर ,चरणजीत कौर, रमनदीप कौर, मघु मित्तल,परमजीत कौर, सुखदेव कौर समेत भारी गिनती में महिलाएं उपस्थित थी!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री सालासर बालाजी चैरिटेबल सोसायटी के राजीव बंसल बने चेयरमैन

Sat Mar 13 , 2021
श्री सालासर बालाजी चैरिटेबल सोसायटी के राजीव बंसल बने चेयरमैन मोगा 13 मार्च (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा) – स्थानीय कोटकपूरा बाईपास पर स्थित श्री सालासर धाम मंदिर में श्री सालासर बालाजी चैरिटेबल सोसायटी की एक विशेष बैठक सरपरस्त सुशील मिड्डा की अगुवाई में हुई! इस दौरान पिछले लंबे समय से […]

You May Like

advertisement