हल्द्वानी: मतगणना के लिए तैयारियां हुई शुरू,

जफर अंसारी

लोक सभा सामान्य निर्वाचन मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में नगर निगम सभागार प्रेस वार्ता करते हुये नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज में 04 जून को होने वाली मतगणना की सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। उन्हांने कहा कि मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा पोस्टल बैलेट की मतगणना उधमसिंह नगर में होगी साथ सभी अपडेट समन्वय कर उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया की एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जायेगी, प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल लगाई जायेंगी। 04 जून मतगणना हेत 378 कार्मिकों की तैनाती कर दी है जिसमें 144 मतगणना माइक्रोआब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाईजर तथा 120 मतगणना सहायक की नियुक्त दी है। मतगणना में सभी कार्मिको को ड्यूटी आदेश दे दिये गये है तथा सभी कार्मिकों को 30 मई व 2 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘‘सियान जतन क्लीनिक’’ का विशेष आयोजन  

Thu May 30 , 2024
बुजुर्गाें को चश्मा, छड़ी एवं श्रवण यंत्र बांटे गये बिलासपुर, 30 मई 2024/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ‘‘राष्ट्रीय वयोवृद्ध देखभाल’’ कार्यक्रम के तहत कल ‘‘सियान जतन क्लीनिक’’ का विशेष आयोजन किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों […]

You May Like

advertisement