मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नए जिले सक्ती में प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरूकलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर-चांपा, 18 अगस्त 2022/ नवगठित सक्ती जिले की घोषणा उपरांत पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कार्यालय सहित जिले के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सक्ती में आगमन होना है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए कल कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस श्री एम एल अहिरे ने सक्ती में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, आरईएस सहित अन्य अधिकारियों को दिए। इस संबंध में आवश्यक बैठक भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभागीय चर्चा की गई।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर, एसपी ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्ती का निरीक्षण, जांच के दिए निर्देश

Thu Aug 18 , 2022
जांजगीर-चांपा, 18 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कल नवगठित सक्ती जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्याप्त राशि उपलब्ध कराए जाने के पश्चात भी कार्य संतोषजनक नहीं दिखाई देने पर कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार के […]

You May Like

advertisement