प्रेरणा वृद्धाश्रम कुरुक्षेत्र में लोहड़ी की मस्ती में बुजुर्गों के साथ युवा, बच्चे और महिलाएं खूब झूमे।

प्रेरणा वृद्धाश्रम कुरुक्षेत्र में लोहड़ी की मस्ती में बुजुर्गों के साथ युवा, बच्चे और महिलाएं खूब झूमे।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

लोहड़ी के त्यौहार पर बच्चों और युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी लिया खूब आनंद। हरियाणवी तथा पंजाबी गीतों पर मचा धमाल।
लोहड़ी उत्सव पर बुजुर्गों ने भी दी पुराने गीतों की प्रस्तुति।
नगर के फीनिक्स क्लब एवं टैगोर ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने लिया प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग लोहड़ी का आनंद।
फीनिक्स क्लब की तरफ से बुजुर्गों को दी गई लैग मसाज मशीन।

कुरुक्षेत्र, 13 जनवरी :- अपनों से नकारे गए तथा परिवारों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में जीवन यापन कर रहे अनेकों बुजुर्ग लोहड़ी के त्यौहार पर बच्चे, युवाओं और महिलाओं के साथ मस्ती में झूमने को मजबूर हो गए। हों भी क्यों न क्योंकि प्रेरणा वृद्धाश्रम में अन्य त्यौहारों होली, दीपावली दशहरा तथा तीज के भांति लोहड़ी का त्यौहार भव्य तरीके से हर्षोल्लास तथा श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के फीनिक्स क्लब एवं टैगोर ग्लोबल स्कूल के बच्चों एवं टीचरों सहित नगर की अनेक गणमान्य हस्तियों ने भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ लोहड़ी के त्यौहार का आनंद लिया। लोहड़ी के त्यौहार पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बुजुर्ग दम्पतियों ने पुराने गीतों पर प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर पंजाबी गीतों के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें तो बच्चों और युवाओं के साथ कार्यक्रम में आये मेहमान तो खूब झूमे साथ ही बुजुर्गों ने भी खूब आनंद लेते हुए ठुमके लगाए। हरियाणवी तथा पंजाबी गीतों पर तो खूब धमाल हुआ। ऐसे समय में बुजुर्ग यह भूलने को मजबूर हो गए कि वह अपने परिवारों से दूर किसी वृद्धाश्रम में रहते हैं। प्रेरणा आश्रम में नन्हे बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रतिभा देखकर बड़े बुजुर्ग अभी दंग रह गए। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने कहाकि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूरा वर्ष वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं ताकि बुजुर्गों में सकारात्मक सोच पैदा हो और बुजुर्ग कभी यह न सोचें कि वे अपने परिवारों से दूर हैं। उन्होंने बताया कि पवित्र अवसर पर फीनिक्स क्लब के सदस्यों तथा टैगोर ग्लोबल स्कूल के बच्चे तथा टीचर प्रेरणा वृद्धाश्रम में अपने परिवारों से दूर बुजुर्गों के साथ मस्ती में लोहड़ी का त्यौहार मनाने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे समय में प्रेरणा वृद्धाश्रम में हर आदमी इन बुजुर्गों के साथ मस्ती में झूम रहा है तथा नाच गा रहा है। महिलाओं की तो मस्ती देखते ही बनती है। बुजुगों के चेहरे ख़ुशी से खिले हुए हैं। छात्रा एंजल ठाकुर ने कहाकि यहां आकर उसे बहुत ही अच्छा लगा। यहां आकर पता लगा कि अपने से बड़ों का आदर एवं सम्मान करना चाहिए। हमें अपने बुजुर्गों के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए। फीनिक्स क्लब के प्रधान अमित अरोड़ा ने बताया कि वे अपनी क्लब की महिला विंग की सदस्यों के साथ प्रेरणा वृद्धाश्रम में उन बुजुर्गों के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाने पहुंचे हैं जो किसी न किसी कारण से अपने घरों से निकले या निकाले गए हैं। इन बुजुर्गों को अपने परिवारों के बीच लोहड़ी का अहसास करवाने के लिए वृद्धाश्रम में क्लब के सभी सदस्य पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्लब की ओर से बुजुर्गों को एक लैग मसाज मशीन भी दी गई ताकि अपने परिवारों से दूर बुजुर्ग इस का भरपूर लाभ उठा सकें। स्कूल की टीचर प्रवीण शर्मा ने बताया कि वे अपने स्कूल के बच्चों को लोहड़ी के अवसर पर प्रेरणा वृद्धाश्रम में लेकर आएं हैं। यहां बच्चों को लाने का मकसद है कि उन्हें संस्कार मिलें। बच्चे अपने दादा दादी और नाना नानी से लगाव करें तथा प्यार करें। इससे बुजुर्गों को सम्मान मिले और बच्चे समझेंगे तो बुजुर्गों को भी घर पर ही प्यार सम्मान मिलेगा। टैगोर ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने कहाकि अपने स्कूल के बच्चों के साथ प्रेरणा वृद्धाश्रम में लोहड़ी के अवसर पर पहुंचे हैं कि बच्चे बुजुर्गों के साथ लगाव को समझें। उन्हें प्यार करें और बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें। यहां आ कर सभी को अच्छा लगा कि समाज के लिए कुछ बेहतर हो रहा है। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणू खुंगर ने आये हुए सभी सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहाकि यहां फीनिक्स क्लब के सदस्य और स्कूल के बच्चे वृद्धाश्रम में पहुंचे हैं तो उनका मकसद है कि बुजुर्गों को अपनेपन का अहसास हो। बुजुर्गों को किसी तरह का अकेलापन महसूस न हो। इस तरह से बच्चों और युवाओं को भी संस्कार मिलते हैं। इस मौके पर बुजुर्गों को लोहड़ी के पर्व पर मिठाईयां तथा फल वितरित गए और बुजुर्गों ने लोहड़ी के पर्व का खूब आनंद लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर विशाल लोहड़ी जलाई गई। जिसकी विधिवत पूरा अर्चना के उपरांत सभी ने लोहड़ी के गीत गाये। इस अवसर पर फीनिक्स क्लब के प्रधान अमित अरोड़ा के साथ रविनंदन, जीतेन्द्र मेहता, महिला विंग अध्यक्षा सविता अरोड़ा, पूजा गुप्ता, धीरज गुलाटी, दीपक चिब, अंशुल जसूजा, तरुण ढींगरा, डा. जे पी केसरी, राजेश वधवा, रूचि, प्रवीण, अन्नपूर्णा शर्मा, हरबंस कौर, हरिकेश पिपासा, मीरा गौतम, ज्वैल सिंगला, आदित्य सिंगला, आशा सिंगला व अंजलि सिंगला इत्यादि भी मौजूद थे।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में लोहड़ी के त्यौहार पर भव्य आयोजन। लोहड़ी के अवसर पर फीनिक्स क्लब के सदस्य एवं टैगोर ग्लोबल स्कूल के बच्चे तथा टीचर।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में मनाई गई लोहड़ी और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ पूजन।

Wed Jan 13 , 2021
जयराम विद्यापीठ में मनाई गई लोहड़ी और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ पूजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 मंत्रोच्चारण के साथ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित कर किया गया पूजन। कुरुक्षेत्र, 13 जनवरी : – देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के […]

You May Like

advertisement