प्रेरणा वृद्धाश्रम में गरीब एवं बेसहारा बच्चों के लिए संचालित प्रेरणा संस्कार केंद्र का करीब डेढ़ वर्ष बाद फिर से हुआ शुभारम्भ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष , 94161-91877

दक्षिणी हरियाणा विद्युत निगम के निदेशक ने प्रेरणा संस्कार केंद्र का किया शुभारम्भ।
कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद था प्रेरणा संस्कार केंद्र।

कुरुक्षेत्र, 3 अक्टूबर : देश के विभिन्न राज्यों से अपनों से ठुकराए बुजुर्ग लोगों के लिए कुरुक्षेत्र में जिस प्रकार अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रेरणा वृद्धाश्रम वर्षों से संचालित किया जा रहा है। उसी प्रकार प्रेरणा वृद्धाश्रम में बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से युक्त शिक्षा देने के लिए प्रेरणा संस्कार केंद्र भी चलाया जा रहा है। प्रेरणा संस्कार केंद्र में समाज के बेसहारा एवं गरीब परिवारों के बच्चों को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों में भी शिक्षण संस्थान व स्कूल बंद थे। अब जब अन्य शिक्षण संस्थान खुले हैं तो करीब डेढ़ साल बाद प्रेरणा संस्कार केंद्र में भी रौनक लौट आई है। ऐसे में दक्षिणी हरियाणा विद्युत निगम के निदेशक प्रवेश कुमार शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र का शुभारम्भ किया। इस मौके पर निदेशक प्रवेश शर्मा का बच्चों तथा विद्यार्थियों ने भी जोरदार स्वागत किया। केंद्र के शुभारम्भ से पूर्व मुख्यातिथि शर्मा ने प्रेरणा वृद्धाश्रम में स्थित शहीदी स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए और उसके उपरांत मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उन्होंने प्रेरणा वृद्धाश्रम, प्रेरणा डे केयर सेंटर, प्रेरणा संस्कार केंद्र व प्रेरणा संग्रहालय का अवलोकन किया एवं सराहना की। शर्मा ने कहा कि प्रेरणा संस्था द्वारा समाज के लिए किए गए कार्य तथा यहां की गतिविधियां बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे समाज हमेशा याद रखेगा। प्रेरणा के संस्थापक जय भगवान सिंगला ने कहा कि कोरोना के कारण डेढ़ साल तक जिस प्रकार अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहे उसी प्रकार उनका प्रेरणा संस्कार केंद्र भी बंद रहा। जिसका शुभारम्भ उनके बचपन के दोस्त दक्षिणी हरियाणा विद्युत वितरण निगम के निदेशक प्रवेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि अब फिर से बच्चे बुलंदियों को हासिल करेंगे। सिंगला ने बताया कि उनके संस्कार केंद्र की ही उपलब्धि है कि यहां से एक बच्चा शिक्षा प्राप्त कर डी. आर. डी. ओ. (डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) में उस पद पर कार्यरत है जिस पर अब्दुल कलाम ने अपना कैरियर प्रारम्भ किया था। यह भी उपलब्धि है कि प्रेरणा वृद्धाश्रम नगर की सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणू खुंगर ने कहा कि प्रेरणा संस्कार केंद्र शुरू होने से जहां रौनक लौटी है वहीं बच्चों के साथ बुजुर्गों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट आएगी।
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रेरणा संस्कार केंद्र का शुभारम्भ करते हुए दक्षिणी हरियाणा विद्युत वितरण निगम के निदेशक प्रवेश कुमार शर्मा, मुख्यातिथि शहीदों को नमन करते हुए, प्रेरणा संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ एवं सम्बोधित करते हुए तथा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देते हुए प्रेरणा के संस्थापक जय भगवान सिंगला व अन्य। प्रेरणा का अवलोकन करते हुए मुख्यातिथि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:गांव गांव कांग्रेस घर घर कांग्रेस के तहत चौपाल लगाकर मीना शर्मा ने किया ग्रामीणों को किया संबोधित

Sun Oct 3 , 2021
रुद्रपुर,: उतराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने गांव गांव कांग्रेस घर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत शनिवार की रात ग्राम बसंती पुर मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। […]

You May Like

Breaking News

advertisement