बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा द्वारा कवि सम्मेलन में भक्ति की प्रस्तुति

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बिसौली जिला बदायूं स्थित प्राचीन मेला सिद्ध बाबा धाम शरह बरौलिया में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन स्वामी सोहन दास के आयोजन एवं कवि तथा पत्रकार आकाश पाठक के संयोजन में आयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामजी पाठक द्वारा की गई। कवि सम्मेलन में बरेली से कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,राजेश शर्मा,रोहित राकेश,नोएडा से
कवि एवं पत्रकार पं.साहित्य कुमार चंचल, सतीश दीक्षित एवं स्मिता श्रीवास्तव, बदायूं से शैलेंद्र मिश्र ,सुनील शर्मा समर्थ, बिसौली से श्रीदत्त शर्मा, अभीक्ष पाठक, हरगोविंद पाठक दीन, चंदौसी से हिमांशु भारद्वाज,श्रीमती
दुर्गा, बरेली से अभिजीत अभि, बिसौली से ही प्रवीण अग्रवाल आदि कवि एवं कवियत्रियों ने अपनी अपनी सुंदर रचनाओं से बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।
इस अवसर पर कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने अपनी रचना प्रस्तुत की ‘मेले में हमें आज भोले बुला रहे ‘चरणों में उनके आज हम यह सर झुका रहे’, उन्होंने दूसरी रचना प्रस्तुत की जलाओ तुम दिए अब तो प्रभु श्री राम पाए हैं,प्रकट होकर अयोध्या में दोबारा राम आए है’। जिसे बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा अपनी भरपूर सराहना दी गईlइस अवसर पर अन्य कवियों ने भी एक से एक सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की अंत में महंत सोहन दास जी द्वारा समस्त कवियों को पटका उढ़ाकर,माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MBBS छात्रों की कार बिजली के पोल से टकराई, कई फीट हवा में उछलकर पलटी, दो की मौत,मृतक दीपक की 18 मार्च को होनी थी शादी

Fri Mar 15 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां बुधवार देर रात मेडिकल छात्रों की अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी, इसके बाद बिजली के पोल से टकरा गई।कई फीट उछलकर कार पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की […]

You May Like

advertisement