प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा नेपाल भारत मंच पर एयरपोर्ट पर परिचर्चा

प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा नेपाल भारत मंच पर एयरपोर्ट पर परिचर्चा

पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर आवाज नहीं रुक रही लगातार कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में एयरपोर्ट की डिमांड मांग हो रही है ।इसी कड़ी में प्रेस क्लब पूर्णिया के बैनर तले इंडिया नेपाल एक्सपो के मौके पर पूर्णिया में एयरपोर्ट होने को लेकर एक परिचर्चा हुई जिसमें नेपाल तथा पूर्णिया एवं सीमांचल के लोगों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम आवाज 24 द्वारा एक व्यवसायिक तथा पर्यटन को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई थी। 25 और 26 मार्च का यह कार्यक्रम पूर्णिया में पहला कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम को पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन तथा श्री राम सेवा संघ जैसे संस्थाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया था। इस कार्यक्रम में नेपाल तथा भारत के लोगों ने पूर्णिया में एयरपोर्ट के मामले पर अपनी बातों को रखा। नेपाल से आए पर्यटन बोर्ड के भवेश श्रेष्ठ तथा कृष्णा जी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अगर किसी को बिहार के किसी अन्य हिस्से में आना पड़ता है तो लोगों को विराट नगर से काठमांडू जाने की आवश्यकता पड़ती है। अगर पूर्णिया में एयरपोर्ट हो जाता है तो यह सीमांचल का इलाका नेपाल के लोगों के आने जाने के लिए काफी सुगम हो जाएगा तथा व्यापार और पर्यटन के कई रास्ते खुलेंगे ।सीमांचल के विकास के साथ-साथ नेपाल के विकास की गति में एक अच्छी प्रगति आएगी।
इस मौके पर उपस्थित तिवारी बाबा जी महाराज ने कहा कि नेपाल से हमारा धार्मिक आर्थिक सामाजिक तथा परिवारिक रिश्ता है ।एयरपोर्ट होने से इस रिश्ते में एक नई प्रगति आएगी। प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा की एयरपोर्ट मात्र आने जाने का साधन नहीं बल्कि इसके पीछे बहुत सारी विकास की गाथाएं छुपी हुई है जो एयरपोर्ट के आने से पूरी हो सकती है। जब तक एयरपोर्ट नहीं बन जाता तब तक इसी अभियान से जुड़े साथी चैन से नहीं बैठेंगे।आवाज 24 के निदेशक पूजा मिश्रा तथा एयरपोर्ट अभियान के अविनाश मिश्रा ने कहा की जैसे सड़क, बिजली, पानी ,मोबाइल अभी की खास आवश्यकता है उसी प्रकार एयरपोर्ट भी उतनी ही बड़ी आवश्यकता है हमारे लिए। हमारी यह मांग लगातार रहेगी कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बने। इस दौरान नेपाल तथा सीमांचल के विभिन्न जिलों से आए व्यवसायियों, समाज सेवियों, कवियों, ने लेकर रहेंगे एयरपोर्ट, डाक्टर मांगे एयरपोर्ट, महिला मांगे एयरपोर्ट ,युवा मांगे एयरपोर्ट इत्यादि नारे लगते रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया के कला भवन में आवाज़ 24 मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और नेपाल टूरिज्म बोर्ड के तरफ से दो दिवसीय पूर्णिया एक्सपो 2023 का आयोजन किया गया। ट्रेड टूरिज्म आर्ट एग्रीकल्चर और एडुकेशन को एक ही मंच पर एक्सपो के द्वारा प्रदर्शनी

Tue Mar 28 , 2023
पूर्णिया के कला भवन में आवाज़ 24 मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और नेपाल टूरिज्म बोर्ड के तरफ से दो दिवसीय पूर्णिया एक्सपो 2023 का आयोजन किया गया। ट्रेड टूरिज्म आर्ट एग्रीकल्चर और एडुकेशन को एक ही मंच पर एक्सपो के द्वारा प्रदर्शनी और स्टोल लगाकर प्रस्तुत किया गया।जिसमें नेपाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement