प्रधानमंत्री ने हितग्रहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया संवाद

सांसद गुहाराम अजगल्ले अहिल्दा शिविर में हुए शामिल

हितग्राहियों को पौधे व किसानों को बांटे गए नैनो यूरिया किट

बलौदाबाजार 29 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। बलौदाबाजार विकाखण्ड के ग्राम पंचायत अहिल्दा में आयोजित शिविर में मोदी की गारंटी गाड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग का जीवंत प्रसारण देखा गया। इस शिविर में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर -चांपा के सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सुंदर मकान बनाने वाले हियग्राहियों को निशुल्क पौधे व किसानों को तरल नैनो यूरिया किट, मृदा परीक्षण पत्रक वितरित किया गया।

सांसद श्री अजगल्ले ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से योजना से वंचित हितग्राही सीधे लाभान्वित हो रहे है जिससे मोदी की गारंटी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबो को पक्का मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ,महिलाओं को धुआं रहित रसोई के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,घर -घर नल से स्वच्छ जल के लिए जल जीवन मिशन योजना लागू किया है। इसके साथ ही अनेक योजनाएं है जिससे लोगों के जीवन मे परिवर्तन आ रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। विभिन्न योजना के हितग्राहियों ने योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन मे आये परिवर्तन के बारे में मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत लोगों अपने अनुभव बताए। इनमें श्री मोहित पटेल प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि, श्री भागचंद पटेल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, श्री रघुनाथ पैकरा मृदा स्वास्थ्य पत्रक, श्री रमण साहू किसान क्रेडिट कार्ड, श्रीमती सुशीला डहरिया स्वच्छ भारत मिशन शामिल हैं।

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों हेतु पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखण्ड: समाजसेवी ने जीआईसी के छात्रों को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की,

Fri Dec 29 , 2023
जफर अंसारी लोकेशन :- लालकुऑं एंकर :- राजकीय इंटर कॉलेज लालकुऑं में सेंटा क्लॉज के रूप में पहुँचे दुनिया की अग्रणीय कॉरपोरेट कंपनियों को वित्तीय परामर्श देने और परिसंपत्ति प्रबंधन सम्बंधी सेवाएं प्रदान करने वाली लंदन स्थित कंपनी ऐलारा कैपिटल पीएलसी के फाउन्डर और सीईओ राज भट्ट ने विद्यालय के […]

You May Like

advertisement