वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग के सर पर रखा अपना ताज : श्याम लाल जांगड़ा।
कुरुक्षेत्र, 24 जून : धीमान ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्याम लाल जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अनेक मुख्यमंत्री देखे हैं लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने यह नहीं सोचा की अति पिछड़े वर्ग के लोग जिनका पंचायत, जिला परिषद, ब्लॉक समितियां, नगर निकायों व पार्षद बने तथा मेयर बनने का ख्वाब लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि 1966 से आज तक इन लोगों का प्रतिनिधि नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 प्रतिशत आरक्षण दिया। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दो कदम आगे बढ़े और क्रीमिलेयर की सीमा अब केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में लागू करके गरीबों के दिलों में जगह बना ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नौकरियों में पिछड़ा वर्गों का आरक्षण 27 प्रतिशत प्रथम व द्वितीय क्लास की नौकरियों में 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करना और यह आरक्षण बीसी ए व बीसी बी को भी दिया जाएगा। कौशल रोजगार निगम में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा और केंद्र सरकार की तर्ज पर क्रीमिलेयर 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है इसमें नौकरी व किसानों की आय नहीं जोड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा योजना के तहत समाज के लोगों के लिए 18 ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। साथ ही इस योजना के तहत ओबीसी वर्ग के लोग अपने पारंपरिक कार्यों के प्रति आगे बढ़ सकें इसके लिए कल्याणकारी योजना चलाई हैं। इतना ही नहीं हरियाणा में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात 16:11 के अनुपात में क्लास वन व टू में आरक्षण देने की, बैकलॉग कोटा पूरा करने और सत्ता में हिस्सेदारी देने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि आदरणीय द्रोणाचार्य ने तो अपने शिष्य एकलव्य का अंगूठा मांग लिया था लेकिन मनोहर लाल ने एक ऐसे मुख्यमंत्री हुए हैं व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं जिन्होंने अपने सर के ताज पिछड़ों के सर पर रख दिए और प्रदेश को पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री मिला। यह 58 साल के राजनीति में एक राजनीतिक घटना है और दूसरे जो पक्ष कहता है हम इतने मुख्यमंत्री बन देंगे, उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, बीजेपी ने आम आदमी को मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति तक बना दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण भाजपा ने दिया है लेकिन विपक्षी का झूठ सच्चाई पर हावी हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी वर्गों का ख्याल रखकर घोषणाएं कर रहे हैं। जिससे हर व्यक्ति को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ सुंदर लाल धीमान प्रधान, रामेश्वर दयाल धीमान, जयभगवान धीमान, राजेंद्र धीमान, राजकुमार धीमान, अनिल धीमान, राजीव धीमान, वेद प्रजापति, अजय पाल आदि मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत करते श्याम लाल जांगड़ा व अन्य पदाधिकारी।