एस.आर. एम. राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय में प्राचार्य एवं अधीक्षक द्वारा व्यायाम शाला व क्रीड़ा कक्ष का किया उद्घाटन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय, बरेली में प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो0 डी.के. मौर्य द्वारा व्यायामशाला एवं क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। प्रथम वर्ष की छात्रा इशिका श्रीवास्तव ने धनवंतरी वंदना प्रस्तुत की। कालेज के शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं को व्यायाम एवं खेलकूद के लाभ बताते हुए यह भी स्पष्ट किया गया कि व्यायाम अपनी आधी शक्ति के बराबर किया जाना हितकर होता है। इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक चिकित्सकों ने उत्तम स्वास्थ्य में व्यायाम एवं खेलकूद की उपयोगिता विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एवं अधीक्षक द्वारा नियमित रूप से यथासमय व्यायाम करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.अजय कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो0 योगेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रो0 प्रीति शर्मा, प्रो0 रीता गुप्ता, प्रो0 देवकीनंदन शर्मा, डॉ. चंद्रभान सिंह, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. आभा द्विवेदी सहित अन्य सभी शिक्षक चिकित्सक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महामहिम राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार के शपथग्रहण समारोह में शामिल रहे बरेली के गणमान्य अतिथि

Fri Aug 2 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली :रांची/महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे बरेली से पंडित हरिओम गौतम ने बताया कि, शपथ ग्रहण समारोह अपने आप में अद्भुत था ,शपथ के दौरान अपने संबोधन में माननीय श्री संतोष गंगवार जी ने देश की संस्कृति और […]

You May Like

Breaking News

advertisement