प्रधान का कारनामा,सरकारी गाड़ी बनी इनवर्टर


प्रधान का कारनामा,सरकारी गाड़ी बनी इनवर्टर
बिलरियागंज।
ग्राम पंचायत पारा में प्रधान द्वारा सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव की सफाई व्यवस्था के लिए शासन द्वारा भेजी गई इलेक्ट्रिक कूड़ा गाड़ी का उपयोग गांव की गलियों में सफाई के बजाय प्रधान अपने घर की सुविधा के लिए कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी को प्रधान ने अपने घर पर खड़ा कर रखा है और उसमें इन्वर्टर जोड़कर अपने घर की बिजली और पंखा चलाया जा रहा है।गांव के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि यह गाड़ी गांव की सफाई के लिए दी गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल प्रधान अपने निजी लाभ के लिए कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी कभी गांव में सफाई करते नहीं दिखती, हमेशा प्रधान के घर के बाहर ही खड़ी रहती है। जब यह बात सामने आई तो गांव में चर्चा का विषय बन गई।
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर ग्राम सचिव लाल बहादुर यादव ने कहा कि उन्हें इस विषय की जानकारी पहले नहीं थी। उन्होंने कहा, “अब जब मामला सामने आया है, तो इसकी जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।” सचिव के इस बयान के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा। जिस गाड़ी का उद्देश्य गांव में साफ-सफाई सुनिश्चित करना था, उसका निजी उपयोग कहीं न कहीं शासन की नीतियों और योजनाओं की असल तस्वीर सामने लाता है। अब देखना यह है कि जांच में क्या निकलता है और क्या प्रधान के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।