प्रधानों की आरक्षण सूची जारी

ब्रेकिंग न्यूज-:प्रधानों की आरक्षण सूची जारी अतरौलिया आजमगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधानों के आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र में प्रधानों में चुनावी बिसात बिछाने में लगे। अतरौलिया विकासखंड में कुल 67 ग्राम पंचायत है जिसमें खालिसपुर, देवड़ीह, बढ़या ,भोराजपुर कला ,चनैता, आमेपुर, कुल 6 ग्राम पंचायत अनुसूचित महिला के लिए, बौड़रा लच्छीरामपुर, गनपतपुर, जमीन नंदना, वासेपुर डडवा, पकरडीहा, सिपारपट्टी, रतुआपार ,मठिया जब्ती माफी ,खीरीडीहा, चतुरपुरखास, कुल 10 ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए, ग्राम पंचायत धौरहरा, भिऊरा, मकरहा, छितौनी खास, सेल्हरापट्टी, कंतालपुर एवं एदिलपुर, 7 ग्राम पंचायतें पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हुई। ग्राम पंचायत गोरथानी, उपटापार बासगांव, भरसानी, जोगीपुर, रिठिया, बोधीपट्टी, सेनपुर ,मुंडेरा, भगतपुर ,अचलीपुर ,महगुपुर धाहर, हरदिया कुल 12 ग्राम पंचायत पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई। अनंतपुर, कड़सरा, मदनपट्टी, मडोही, पचरी, रुक्मलपुर, मीरपुर ,करमैनी, थिरईपट्टी,नंदना कुल 10 ग्राम पंचायत महिला के लिए। लोहरा, हैदरपुर खास, जमीन दशाव, सुखीपुर, वैशपुर, भदेवा, महादेवपुर, पेडरा, अतरौलिया, चिस्तीपुर, भीखपुर, धयानीपुर, देहुला सल्तनत, बिलारी मु.अजगरा, प्रतापपुर छतौरा, सिकन्दरपुर, गोविंदपुर, मंगितपुर,रामपुर खास,तेजापुर,टंडवा, चतुरपुर मधईपट्टी कुल 22 ग्राम पंचायत अनारक्षित हुई है। वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्राविधान

Wed Mar 3 , 2021
आजमगढ़ 03 मार्च– जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जेपी सिंह ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्राविधान है। नियमावली में प्रदत्त नियमों व निर्देशों के अनुसार पात्र एवं इच्छुक दिव्यांगजन अपना आनलाइन आवेदन दिनांक 08 मार्च 2021 तक वेव पोर्टल http// hwd.uphq.in पर आनलाइन आवेदन कर आवेदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement