ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 27 जुलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय यूथ विंग के अंतर्गत यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट की जुलाई माह की थीम “कौशल विकास” के अंतर्गत युवाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह कुरुक्षेत्र ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री बतौर मुख्यातिथि और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. नरेश कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यातिथि अरुण आश्री ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट युवाओं के लिए शुरू किए गए हैं जिससे युवाओं को लाभ मिलता है उनके अंदर की विशेषताएं उभर कर सामने आती है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर सादगी, स्वच्छता के लिए यह संस्था प्रसिद्ध है और सिर्फ यहां ही नहीं है पूरे विश्व में एक सिपाही की तरह कार्य कर रही है। डा. नरेश कुमार ने बताया कि अगर हम कोई भी कार्य डर के कारण शुरू करते हैं तो कभी भी हम इस कार्य में सफलता नहीं मिलती है, तो हमें जो भी कार्य करना चाहिए पूरे आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए, तभी हमें सफलता मिल सकती है। यूथ विंग के द्वारा उत्पन्न ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट शुरू किया गया है यह युवाओं के लिए सार्थक साबित होगा और आज के समय में युवाओं को ऐसे प्रोजेक्ट की जरूरत भी है। समारोह में राधा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराई और साथ में मधु बहन ने प्रोजेक्ट का परिचय दिया और जुलाई मास की एक्टिविटी के बारे में सभी को अवगत कराया। सेवा केंद्र इंचार्ज सरोज दीदी ने सभी युवाओं को प्रोत्साहित किया और सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जब हम राजयोग के माध्यम से मेडिटेशन से जुड़ जाते हैं। परमपिता परमात्मा जो हमारा सतगुरु भी है, हमारा टीचर भी है। उम्र से कोई युवा नहीं होता है आज जितना हमारा मन के अंदर विल पावर होगी उमंग उत्साह होगा वही युवा माना जाता है। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निवेदिता ने प्राप्त किया और दूसरा स्थान वंशिका शर्मा ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि और सरोज दीदी के द्वारा सभी को पुरस्कार वितरित किया गया और सभी प्रतिभागी को प्रशंसा पत्र दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य,का विकास खंड वार सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह

Tue Jul 27 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल आजमगढ़ बिलरियागंज प्रधान ,बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन समारोह का आयोजन आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय बिकासखंड के सभागार में मंगलवार को प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के स्वागत  समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ द्वारा  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  […]

You May Like

Breaking News

advertisement