मध्य प्रदेश /रीवा /लोकायुक्त की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन मे तहसीलदार वा तहसील के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया ट्रैप ।

मध्य प्रदेश /रीवा /लोकायुक्त की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन मे तहसीलदार वा तहसील के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया ट्रैप ।

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

*आरोपीलक्ष्मन प्रसाद पटेल पिता स्व.रामगोपाल पटेल उम्र54 वर्ष , पद-तहसीलदार तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन जिला सीधी स्थाई पता-ग्राम बर्रेह पोस्ट परसवाही थाना तहसील अमरपाटन जिला सतना* **हाल- डॉक्टर कालोनी रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा *शिकायतकर्ता* श्री शिवकुमार गौतम पिता राघव प्रसाद गौतम उम्र 61 वर्ष निवासी- ग्राम/पोस्ट रघुनाथपुर तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) से भूमि के अभिलेख सुधार से संबधित प्रतिवेदन एसडीएम की ओर भेजने के एवज मे 2000/रूपए रिश्वत की मांग की गई थी जो आज दिनांक 26.03.2021 को आरोपी तहसीलदार द्वारा शिकायतकर्ता को रिश्वती रुपए 2000/रूपए अपने बाबू देवेंद्र कुमार पिता हीरामणि कोरी उम्र 45 वर्ष ,पद – सहायक वर्ग 3 ,स्थाई पता- ग्राम सेरडीह पोस्ट झूंसी इलाहाबाद , हाल पता-डॉक्टर कालोनी रामपुर नैकिन* बाबू को देने को कहे जाने पर बाबू देवेंद्र कुमार 2000/रू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया। कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक डी. एस. मरावी के नेतृत्व तथा 20 सदस्यीय दल के द्वारा जारी है।*ई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा /मऊगंज अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का समापन

Fri Mar 26 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा /मऊगंज अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का समापन ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवक कल्याण विभाग महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अपराजिता अभियान के अंतर्गत आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट […]

You May Like

advertisement