श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. डॉ. बलबीर संधू हुए सेवानिवृत्त

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. डॉ. बलबीर संधू हुए सेवानिवृत्त।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. डॉ. बलबीर संधु के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने सेवानिवृत्त डॉ. बलबीर संधु को पुष्पगुच्छ और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया और उनका आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति समर्पण और कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डॉ. संधु को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो भी कार्यभार सौपा गया, उस दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निभाया। इसलिए उनके कार्यों को विश्वविद्यालय परिवार हमेशा याद करता रहेगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, वह तो जीवन पर्यन्त समाज को शिक्षित करता रहता है। श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने कहा कि डॉ. बलबीर संधू का आयुर्वेदिक शिक्षा के क्षेत्र में एक लंबा अनुभव रहा है, डॉ. संधू की इस क्षेत्र में शुरुआत आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (एएमओ) के तौर पर हुई थी, मगर शिक्षा में विशेष रुचि की वजह से डॉ. संधु ने साल 2006 में लेक्चरर रूप में पद ग्रहण किया। उसके बाद रीडर और प्रोफेसर बने और काय चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे। हम सभी परमपिता परमात्मा से उनके खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. शंभू दयाल, सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुलपति श्री राज नेहरू बने यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष

Wed Feb 1 , 2023
कुलपति श्री राज नेहरू बने यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के अध्यक्ष। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 देशभर में स्नातकीय कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप की गाइडलाइन बनाएगी एक्सपर्ट कमेटी।श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अनुभव होंगे समाहित।2 महीने में अपनी रिपोर्ट यूजीसी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement