केयू शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी विश्वविद्यालय को उच्च शिखर तक ले जाने में करें सहयोग : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

केयू शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी विश्वविद्यालय को उच्च शिखर तक ले जाने में करें सहयोग : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 9416191877

केयू कुलपति कार्यालय में बधाईयों का लगा तांता।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को आगामी तीन वर्षों के लिए कुलपति की जिम्मेवारी मिलने पर शिक्षकों, कुटा व कुंटिया पदाधिकारियों, व कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी।

कुरुक्षेत्र, 29 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को आगामी तीन वर्षों के लिए कुलपति की जिम्मेवारी मिलने पर बधाईयों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, शिक्षकों, अधिकारियों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को उच्च शिखर तक ले जाने व विद्यार्थी हित में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल, सांस्कृतिक व शोध, ऑटोमेशन व शैक्षणिक गतिविधियों में उचाइंयों के शिखर को छुएगा तथा इसके लिए हम सभी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हित में निरंतर कार्य करेंगे।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शिक्षा, संस्कृति एवं खेल सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं तथा उनके कार्यकाल में तीन वर्ष की वृद्धि होने पर समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा सभी विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शोध, अनुसंधान, विज्ञान, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों सहित शैक्षणिक गतिविधियों में भी उच्च प्रगति हासिल करेगा।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. दलीप कुमार, प्रो. वीएन अत्री, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. अनुरेखा शर्मा, प्रो. राम निवास, प्रो. अनीता दुआ, प्रो. राकेश कुमार, डॉ. सुनीता सिरोहा, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. महाबीर नरवाल, डॉ. चेतन शर्मा, शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ. सोमवीर जाखड़, डॉ. चंद्रकांत, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. विक्रम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल, डॉ. सुनील ढुल, आर्य कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. राजेश सोबती, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, मैनेजर प्रैस डॉ. एमके मौदगिल, सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, डॉ. दीपक शर्मा, अधीक्षक कृष्ण पांडे, कुंटिया प्रधान रजवंत कौर, पूर्व प्रधान रामकुमार गुज्जर, अनिल लोहट, रविन्द्र तोमर, मनीष बालदा, अमित भुक्कल, अर्जुन कुमार, रामेश्वर सैनी, दीपक कुमार, सुरेन्द्र राणा सहित सभी गैर-शिक्षक कर्मचारी, केयू पैंशनर्स संघ ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ भारतीय भाषा उत्सव का शुभारंभ

Fri Sep 29 , 2023
जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ भारतीय भाषा उत्सव का शुभारंभ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – गीतिका बंसल।दूरभाष – 9416191877 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव में करीब 1 करोड़ विद्यार्थी एवं शिक्षक जुड़ेंगे। कुरुक्षेत्र, 29 सितम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement