कन्नौज:ठठिया कस्बे में स्थित मां तपेश्वरी मंदिर में चल रहा कार्यक्रम

ठठिया कस्बे में स्थित मां तपेश्वरी मंदिर में चल रहा कार्यक्रम

✍️ ब्यूरो कन्नौज
कन्नौज। ठठिया स्थित मातेश्वरी मंदिर के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम को नया रूप देने के लिए ठठिया के ही कुछ कलाकारों के द्वारा विशाल पर्वत पहाड़ तैयार किया गया है । पहाड़ की गुफा से होते हुए मां वैष्णो देवी के दर्शन और उसके बाद ऊपर चढ़ाई चढ़ने के बाद बाबा भैरवनाथ के भी दर्शन कराए जा रहे हैं । फिर भैरव नाथ के दर्शन के बाद मंदिर में मां तपेश्वरी देवी के दर्शन करने होते हैं । जहां पर स्थानीय लोग व आसपास के क्षेत्र के लोग वहां पर दर्शन करने आ रहे हैं । ऐसा नजारा देखकर मानो प्रतीत होता है कि सच में कहीं मां वैष्णो की गुफा में ही तो नहीं पहुंच गए हैं । इस कार्यक्रम का प्रारूप देने के लिए ठठिया के ही नौजवान साथी वह कलाकार सम्मिलित हैं । कलाकारों की मेहनत से मंदिर की एक अलोकमान छवि देखने को मिलती है । मां तपेश्वरी मंदिर प्रतिष्ठित शिवलिंग पिछले 200 वर्ष पुरानी बताई जाती है । इसके बाद लोगों की वहां पर श्रद्धा जुड़ती चली गई और मंदिर का निर्माण हो गया । फिर इसके बाद भक्तों ने मिलकर बाबा हनुमान की मूर्ति की स्थापना की । उसके बाद वहां पर साईं नाथ का भी मंदिर बनवाया गया । ठठिया के ही आदर्श शर्मा ,संतोष राठौर, अनिल राठौर और शिबू आदि लोगों ने मिलकर मां वैष्णो की गुफा बनाने का साहस कर एक अनमोल छवि प्रदर्शित की है और इस कार्यक्रम में सुबह मां भगवती का पाठ और शाम में महाआरती का आयोजन होता है । इस कार्यक्रम की आरती में अमित ओमर, महेश ओमर,,शिबू ,संतोष, गुड्डू ,राजू दिव्यांश आदि लोग सम्मिलित हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कुदकर युवती ने दी जान

Sun Oct 10 , 2021
एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कुदकर युवती ने दी जान ✍️ ब्यूरो कन्नौज गुरसहायगंज-कन्नौज:कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने जान दे दी। युवती का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा होने से स्थानीय लोगों का मौके पर जमावाड़ा लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement