कन्नौज:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मानीमऊ ग्राम सभा में अमृत महोत्सव का हुआ कार्यक्रम

कन्नौज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मानीमऊ ग्राम सभा में अमृत महोत्सव का हुआ कार्यक्रम
कन्नौज से संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी की खास रिपोर्ट
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विरजेंद्र कुमार सिंह सहित प्रभारी सचिव/ सिविल जज(सी0डि0) सुश्री शाम्भवी यादव द्वारा विधिक साक्षरता एवं अन्य शासन की जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर तहसील सदर में ग्राम मानीमऊ में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी को विधिक साक्षरता की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त ग्राम मानीमऊ में भी पम्पलेट्स वितरित कर सभी को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में तहसील छिबरामऊ सभागार में भी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन कर विधिक साक्षरता की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त श्रीमान प्रभारी सचिव द्वारा अपने विश्राम कक्ष में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज तथा श्रम अधिकारी कन्नौज के साथ बैठक का आयोजन किया गया एवं जन जन तक विधिक साक्षरता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार एवं शासन द्वारा चलाई जाने वाली जनहितकारी योजनाओं को जनता के मध्य पहुंचाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री ऋषभ चतुर्वेदी तथा श्री अभिनय सिंह सदस्य विधिक सेवा समिति के साथ बैठक कर कार्यक्रम के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम रामपुर बैजू एवं कुंवरपुर बनवारी छिबरामऊ में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का भी वितरण किया गया।
मौके पर सिविल जज छिबरामऊ श्री अभिनय सिंह, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ श्री देवेश गुप्ता, तहसीलदार छिबरामऊ श्री अभिमन्यु सिंह, नायब तहसीलदार छिबरामऊ श्री दीपक गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मांस की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Tue Oct 12 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक मांस की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन आजमगढ़।विजयदशमी पर्व पर लगने वाले मेला क्षेत्र में मांस की बिक्री पर रोक लगाने व निराश्रित गौवंशों को बने गौआश्रय में भेजे जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार को जिलाधिकारी […]

You May Like

advertisement