विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर द्वारा श्री राम बाग वृद्धआश्रम फिरोजपुर छावनी में धर्म रक्षा निधि का किया गया कार्यक्रम

फिरोजपुर 27 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर द्वारा आज श्री राम बाग वृद्धाश्रम फिरोजपुर छावनी में धर्म रक्षा निधि का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में श्री रासबिहारी जी केंद्रीय सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद पहुंचे। इस अवसर पर श्री रिंकू देवा जी जीरा वाले और श्री अशोक बहल सचिव रेडक्रास मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। श्री रास बिहारी जी ने कहा कि हमारे मान बिंदुओं गौ माता, मां ,धरती माता, मठ मंदिर और धर्म ग्रंथों पर सतयुग द्वापर त्रेता से हमले होते आ रहे हैं और कलयुग में भी हो रहे हैं । इसलिए मान बिंदुओं और संस्कृति की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद की 1964 में स्थापना की गई। उन्होंने बताया धर्म की रक्षा के लिए हमें सैदव जागृत रहना चाहिए और धर्म की रक्षा के लिए हमें वार्ड अनुसार समितियां गठित करके सत्संग और मिलन चलाने चाहिए । विश्व में कहीं भी हिंदू संस्कृति पर कोई आक्रमण करता है तो हमें उसका विरोध दर्ज करवाना चाहिए यह तभी हो सकता है यदि हम संगठित होंगे।

इस अवसर पर श्री हरीश गोयल जी कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर द्वारा कहा गया कि सबसे पहले हम अपना परिवार आस-पड़ोस और गली मोहल्ले से संगठन कार्यारंभ करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालक श्री करण त्रिपाठी मठ मंदिर प्रमुख पंजाब प्रांत ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री श्री नरेश गोयल कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चावला जी श्री सूरज माताजी उपाध्यक्ष श्री रिंकू देवा जी जीरा श्री अनमोल जी डॉक्टर सौरभ कक्कड़ जी, श्री मुल्तान सिंह जी सह जिला मंत्री श्री अनुज गोयल जी बजरंग दल श्री संजीव शर्मा जी सेवा प्रमुख द्वारा श्री हरीश गोयल जी के अध्यक्षता में धर्म रक्षा निधि श्री रासबिहारी जी को भेंट की। इस अवसर पर मातृशक्ति और बड़ी संख्या में फिरोजपुर वासी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर धर्म की नगरी काशी में जागरूकता कार्यक्रम

Sat Nov 27 , 2021
प्लास्टिक मुक्त हो हमारा भारत इसी के अंतर्गत हम धर्म की नगरी काशी में जागरूकता को लेकरभारतीय मानव सेवा संगठन के अंतर्गत अस्सी घाट के सुबहे बनारस मंच पर 27 दिसम्बर को सुबह 12:00 बजे से मिशन नारी शक्ति के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जुट बैग को […]

You May Like

advertisement