सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में हुआ नारी शक्ति सम्मान का कार्यक्रम संपन्न

सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में हुआ नारी शक्ति सम्मान का कार्यक्रम संपन्न

आजमगढ़- सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर आजमगढ़ में नारी शक्ति सम्मान समारोह 2021 का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के छात्राओं के साथ उनके महिला अभिभावकों ने भी भाग लिया संस्था के संस्थापक श्री अयाज अहमद खां एवं प्रबंधक नवाज अहमद खान ने समारोह में आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए नारी शक्ति सम्मान व सशक्तिकरण की महत्ता पर प्रकाश डालें और कहा कि जिले प्रदेश एवं देश के उत्थान के लिए नारी का सशक्त होना अति आवश्यक है डॉक्टर आजाद मखाने विद्यालय की प्रोग्रेस में रिपोर्ट प्रस्तुत की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद दुबे डीआईजी रेंज आजमगढ़ रहे ने इस कार्यक्रम को मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया और कहा कि 21वी सदी देश और प्रदेश के समाज के महिलाओं की सदी है इस अवसर पर नारियों पर हो रहे शोषण बॉर्डर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी छात्रा और महिला को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद में नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हर खाने पर महिला आरक्षी की नियुक्ति की गई है जनपद में किसी भी नारी के साथ किसी भी तरह का 814 या शोषण हो या हो रहा हो तो इसकी सूचना उन्हें टोल फ्री नंबर 1090 112 100 एवं सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करने का जिक्र भी किया नारी शक्ति सम्मान समारोह के अवसर पर माला द्विवेदी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रुचि अग्रवाल पुष्पा श्रीवास्तव आशा सिंह छाया अग्रवाल सुचिता श्रीवास्तव सुधारानी अग्रवाल मालती मिश्रा मैडम तरन्नुम का नौशाद अहमद खान रेखा सिंह सत्येंद्र कुमार मनीष अग्रवाल चमन अधिकारी एवं विद्यालय के स्टाफ गढ़ एवं छात्राओं के अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे

बाइट सुभाष चंद्र दुबे डी आई जी रेंज

संम्बादाता रामजीत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में गुणवत्ता पूरक व समयानुसार अच्छे कार्य कराये जाने के लिए प्रदेश में 6 जिला पंचायतों में जनपद आजमगढ़ नम्बर 1 पर-मीरा यादव

Wed Jan 13 , 2021
आजमगढ़ :- नेहरू हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव ने प्रेस-वार्ता में अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बिस्तार से बताया। इन पाॅच वित्तीय वर्षाें में 227 करोड़ 37.49 लाख के सापेक्ष 2400 निर्माण कार्य कराये गये। निर्माण कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान […]

You May Like

advertisement