बिहार:शिक्षक दिवस के मौके पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी में छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

शिक्षक दिवस के मौके पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी में छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।

अररिया संवाददाता

अररिया – शिक्षक दिवस के अवसर पर आज अल हक एजुकेशनल टरसट अररिया द्वारा संचालित गर्लस आइडियल एकेडमी अररिया, आइडियल पब्लिक स्कूल अररिया तथा बरिलियनट कोचिंग सेन्टर अररिया के बच्चों ने आज एक कार्य क्रम का आयोजन कर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ सर्व पलली राधाकृष्णन को याद किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी शिक्षकों को शुभकामनायें दी गईं। बच्चों ने शिक्षकों को गिफ्ट भेंट किया। वर्ग 11-12 छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हो कर अपने शिक्षकों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर टरसट के चेयरमैन तथा विद्यालय निदेशक श्री एम ए एम मुजीब के अतिरिक्त विद्यालय शिक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्र, प्रो गंगा प्रसाद दास, प्रो उगराननद यादव, श्री प्रदीप कुमार, प्रभात चंद सिंह, आरिफ रजा, श्रीकांत दास, मुकसित अली, नातिक मुजीबी, तबससुम आरा, नादिया रजी, अजय चौहान, तबरेज आलम, रेहान रजा, अफरोज आलम, तहमीद कमर, वामिक मुजीबी आदि उपस्थित रहे। केक काट कर कार्य क्रम की शुरुआत की गई। कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय तक विद्यालय से दूर हो जान के बाद आज के कार्य क्रम में काफी उत्साह देखा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:महिला मोर्चा की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के झोले का किया गया अनावरण

Mon Sep 6 , 2021
फोटो – महिला मोर्चा की बैठक में झोले का अनावरण करते बीच में विधायक विद्यासागर केसरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी सहित फारबिसगंज (अररिया) मो माजिद फारबिसगंज के थाना समीप स्थित विवाह भवन में रविवार को महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष मधु देवी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement