बिहार: सेवा सदन के अध्यक्ष जिन्नत लाल राम के अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया- शनिवार को अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया में सेवा सदन के अध्यक्ष जिन्नत लाल राम के अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ,। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ा। इस अवसर पर उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है ,जिसे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने लगन मेहनत एवं विद्वता का परिचय देकर भारत के नागरिकों को सौंपा है। संविधान सभा के अध्यक्ष भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बनाए गए लेकिन संविधान को रचने में प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का योगदान सर्वोपरि है। सभी जाति धर्मों एवं संप्रदायों के हित संविधान में सुरक्षित है। खासकर अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़े वर्गों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों को विशेष अवसर देकर उन्हें सुरक्षा एवं समता पर आधारित व्यवस्था से जोड़ा गया है। इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के अध्यक्ष शंभू दास ने कहा कि बाबासाहेब ने कहा था कि संविधान कितना ही अच्छा क्यों नहीं हो, इसे लागू करने वाले लोग जब ईमानदार नहीं होंगे तो सही रूप से लागू नहीं होगा। इस अवसर पर बामसेफ के संयोजक इंजीनियर सुरेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। और कहा आज संविधान में बदलाव कर मूल धाराओं को बदला जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता, माले नेता इस्लामुद्दीन, हरिलाल पासवान, निप्पू पासवान, मजदूर नेता दिनेश दास ,अब्दुल मन्नान, प्रदीप पासवान, रंजीत पासवान साध्वी चंपा देवी आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 33 लाख की अनुदान राशि वाले 140 कृषि यंत्रों की मेले में हुई बिक्री,डीएम ने किया उद्धाटन

Sat Nov 26 , 2022
33 लाख की अनुदान राशि वाले 140 कृषि यंत्रों की मेले में हुई बिक्री,डीएम ने किया उद्धाटन हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय द्वारा हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में लगाए गए कृषि यंत्रीकरण सह प्रदर्शनी मेला में आज कुल 140 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई।जिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement