कन्नौज:दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत
*✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी

कन्नौज । वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद कन्नौज में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत 5155 लाभार्थियों को रुपए 159.68 करोड़ों का ऋण वितरण। एम0एल0 होटल के सभागार में जनपद के अग्रणी बैंक, बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में जनपद में कार्यरत सभी सार्वजनिक बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक द्वारा भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह उपस्थित रहे । जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय से पधारे महाप्रबंधक प्रमोद बथल, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। आंचलिक प्रबंधक हरीश चंद्र मंगल, उप आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव, आर्यवर्त बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ अमित रंजन शर्मा तथा अन्य बैंकों के कोऑर्डिनेटर तथा जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रमोद बथल के द्वारा फीता काटकर तथा जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में हरीश चंद्र मंगल आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया आगरा अंचल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को बताया गया । केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं और केसीसी, पीएम स्वनिधि, सेल्फ हेल्प ग्रुप, पीएमईजीपी, स्टैंड अप इंडिया, ओ0डी0ओ0पी, एनयूएलएम, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड, एनिमल हसबेंडरी, फिशरीज जैसी बैंकों की योजनाओं के तहत आम व्यक्तियों, किसानों, उद्यमियों और व्यापारियों को ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आर्थिक गतिविधियों को तेज करने की जानकारी दी। इन योजनाओं को आसान और त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों और आरसेटी द्वारा स्टाल लगाए गए । जिसके माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। करेले में बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन संबंधी विषयों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही समस्त बैंकों द्वारा ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराया गया । जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई । तथा सभी बैंकों को और अधिक मेहनत के साथ कार्य करने तथा समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सलाह दी गई । जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋणों के ऋण वितरण का चेक एवं ऋण स्वीकृत पत्रों का भी वितरण लाभार्थियों को किया गया । साथ ही ट्रैक्टर एवं कार्यों के ऋण धारकों को चाबियां उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर से ग्राहक मौजूद थे । इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 5155 लाभार्थियों को 159.68 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन डी0जेड0एम0 अजय कुमार श्रीवास्तव तथा एसडीएम अभिषेक सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया । मंच का संचालन विकास डे द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ इंडिया आगरा अंचल के डी0जेड0एम0 अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:दीपोत्सव मेले में विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में लिया भाग

Sun Oct 31 , 2021
दीपोत्सव मेले में विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में लिया भाग ✍️ ब्यूरो कन्नौज कन्नौज । जनपद के नगर पालिका कन्नौज में विकास दीपोत्सव मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया था । विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छ कन्नौज स्वस्थ कन्नौज थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर […]

You May Like

advertisement