राजस्व परिषद अध्यक्ष स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग









राजस्व परिषद अध्यक्ष स्वामित्व योजना की प्रगति समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग

गांव में निर्विवाद उत्तराधिकार के खतौनी में दर्ज कराई जाने वाली स्वामित्व योजना की प्रगति करते हुए तथा मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री का वेरिफिकेशन तथा मिशन शक्ति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग राजस्व परिषद अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने संबंधित अधिकारियों करते हुये कहा कि स्वामित्व योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था उम्मीद किया जा रहा है कि 24 अप्रैल 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धरौनी उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि सरकार की प्लानिंग है कि इस योजना के तहत आगामी चार साल में यानि अप्रैल 2020 से मार्च 2024 तक पूरे देश के 6.2 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। इससे एक ओर जहां सटीक भूमि रिकॉर्ड से संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने का अवसर प्राप्त होगा वहीं वित्तीय तरलता को बढ़ावा मिलेगा। इससे योजना और राजस्व संग्रह को सुव्यवस्थित और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रॉपर्टी राइट्स पर स्पष्टता सुनिश्चित की जाएगी। इसके तहत, देशभर में लगभग 300 नियमित प्रचालन प्रणाली स्टेशन की स्थापना होगी। जिसके माध्यम से ड्रोन तकनीक और नियमित प्रचालन प्रणाली स्टेशन के द्वारा आवासीय भूमि की पैमाइश सुनिश्चित की जाएगी।
जहां पुरानी व्यवस्था के तहत ज्यादातर ग्रामीणों के पास अपनी जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं हैं। वहां पर साल दर साल वक्त बीतता गया, लेकिन पुरानी व्यवस्था के चलते मालिकाना हक से जुड़े कागज कभी नहीं बन सके। हालांकि, गांवों की खेतिहर जमीन का रिकॉर्ड तो रखा गया, लेकिन लोगों के घरों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘स्वामित्व’ योजना से इसी बड़ी कमी को दूर करना चाहती है। इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान किया था। उन्होंने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के दिन ही स्वामित्व योजना की शुरुआत की है जिसके तहत गांव की जमीन की वैज्ञानिक तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए माप या पैमाइश की जाएगी। वास्तव में स्वामित्व योजना गांव की संपत्तियों के सही आकलन करने का प्रयास है, जिसके तहत देश के सभी गांवों की संपत्ति की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी और गांव के लोगों को एक मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इससे संपत्ति को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी रहती है वो एक हद तक दूर हो जाएंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग सही तरीके से होगी। इस दौरान
अपर आयुक्त अजयकांत सैनी सीआरओ चंदशेखर मिश्रा एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एसडीएम सहजनवा सुरेश राय सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित कम्पियरगंज तहसीलदार संजय सिंह चौरीचौरा लालजी विश्वकर्मा तहसीलदार गोला प्रदुम्न पटेल तहसीलदार तहसीलदार खजनी केशव प्रशाद सहजनवां तहसीलदार तारकेश्वर पाठक रजिस्टार कंनूनगो बांसगांव विवेकान्द रजिस्टार कंनूनगो सदर उमेश दुबे रजिस्टार कंनूनगो चौरीचौरा उदय राज रत्ना मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आरक्षण पर आपत्ति लेने को डीएम ने जारी किया आदेश

Thu Mar 4 , 2021
आरक्षण पर आपत्ति लेने को डीएम ने जारी किया आदेश गोरखपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी हो रही आरक्षण सूची15मार्च तक फाइनल होगी।इसके पहले4से8मार्च तक इस सूची पर आपत्तिया ली जायेगी जिनका निस्तारण15मार्च तक किया जायेगा।आज आपत्तियो के लिए डीएम के विजयेंद्र पाण्डियन ने आदेश जारी कर दिया।15मार्च को फाइनल […]

You May Like

Breaking News

advertisement