तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक तथा कोलाहल अधिनियम लागू

जांजगीर-चांपा 03 जून 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 की घोषणा कर दिये जाने के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के पालन, निर्वाचन कार्य स्वतंत्र शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शांति बनाये रखने के लिए लोक हित में यह आवश्यक हो गया की निर्वाचन की कार्यवाही के समापन होने तक संबंधित ग्रामीण क्षेत्र जिला जांजगीर-चाम्पा की सीमा में तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा कोलाहल को प्रतिबंधित किया जाये।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 10 के अंतर्गत सभी प्रकार की तीव्र आवाज, तीव्र संगीत, ध्वनि विस्तारक यंत्र मोटर यान के विद्युत हार्न से उत्पन्न होने वाले कोलाहल एवं मनुष्य, मशीन द्वारा कारित कोलाहल जिससे सामान्य व्यक्ति घबरा जाये या जिसे सुनकर व्यक्ति योग या संत्रात कारित हो, को प्रतिबंधित किया है। किन्तु निर्वाचन के प्रयोजन के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि के दौरान प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक संबंधित क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र को धीमी आवाज में प्रयोग करने की अनुमति शर्तों के अधीन होगी।
किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग तभी किया जा सकेगा जब उससे छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों / आदेशों का उलंघन न होता हो, चलित वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने की अनुमति क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा जाएगी, यह प्रतिबंध धारा 13 के तहत जिन्हें विधि द्वारा छूट प्रदान की गयी है, लागू नहीं होगी, इस आदेश के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का उलंघन किए जाने पर घ०ग० कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 10 (1) के प्रावधान अनुसार कोई पुलिस अधिकारी जोे प्रधान आरक्षक के पद से कम संवर्ग का नही संबंधित ध्यनि विस्तारक यंत्र को जब्त कर सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रवृत्त होगा एवं त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्य के अवसान होते तक प्रभावशील रहेगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>यह है एक ऐसा कलेक्ट्रेट, जहां रोज सुनी जाएगी आम नागरिकों की समस्याएं</strong>

Fri Jun 3 , 2022
कलेक्टर की पहल से कलेक्ट्रेट में भी लगने लगी है जनसमस्या निवारण शिविर जांजगीर-चांपा 03 जून 2022/ जांजगीर-चांपा जिले का कलेक्ट्रेट प्रदेश का संभवतः एक ऐसा पहला कलेक्टेªट होगा, जहां आम नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने प्रतिदिन जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement