उत्तराखंड:पुलिस में रेकर्स परीक्षा खत्म करने की तैयारी, नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव

पुलिस में रेकर्स परीक्षा खत्म करने की तैयारी, नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड पुलिस विभाग में रैंकर्स परीक्षा को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। अभी तक 33 फीसदी पदों (हेड कांस्टेबल और दरोगा) को रैंकर्स परीक्षा के माध्यम से भरा जाता था, लेकिन अब मौजूदा नियमावली में संशोधन के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। संशोधन के बाद नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। मौजूदा नियमों के अनुसार 34 फीसदी पद सीधी भर्ती के माध्यम से होते हैं। इसके अलावा 33 फीसदी रैंकर्स परीक्षा और 33 प्रतिशत पद प्रमोशन के माध्यम से भरे जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय 50 प्रतिशत सीधी भर्ती और 50 फीसदी प्रतिशत से पदों को भरने पर विचार कर रहा है। इसके लिए मौजूदा नियमावली में संशोधन की आवश्यकता है।अधिकारियों के मुताबिक इस संशोधन के होते ही आगामी भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस साल करीब ढाई हजार पदों के लिए भर्ती निकाली जानी हैं। यही कारण है कि अभी तक इस भर्ती में देरी हो रही है।
सात माह से नहीं आया रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट 
गत फरवरी में रैंकर्स भर्ती परीक्षा हुई थी। इसे पहली बार अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से कराया गया था लेकिन अभी तक इस परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है। इसमें भाग लेने वाले पुलिसकर्मी अभी रिजल्ट का ही इंतजार कर रहे हैं।

नियमावली में संशोधन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। रैंकर्स परीक्षा खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद 50-50 फीसदी क्रमश: सीधी और प्रमोशन के माध्यम पद भरे जाएंगे। संशोधन के बाद ही भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
– डीआईजी (कार्मिक) डॉ. नीलेश आनंद भरणे, सह प्रवक्ता उत्तराखंड पुलिस

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में डेंगू का डंक का खतरा,अब हरिद्वार में सात लोगो में हुई पुष्टि

Fri Aug 20 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार जनपद अभी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त भी नहीं हुआ था कि डेंगू ने दस्तक दे दी है। हरिद्वार शहर में पांच और रुड़की में दो लोगों की रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक साथ सात मरीजों में डेंगू की […]

You May Like

advertisement