बरसाती पानी के जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए तैयार किया जाएगा प्रस्ताव : विश्राम कुमार मीणा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शाहबाद के पानी प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, लोगों से बातचीत कर जानी समस्याएं, मौजिज नागरिकों व अधिकारियों ने पानी भराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए दिए सुझाव, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार किया क्षेत्रों का दौरा, किसानों के लिए जल्द खोला जाएगा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल।
शाहबाद, प्रमोद कौशिक 21 अगस्त : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि शाहबाद में हर वर्ष बरसाती पानी से करीब आधा दर्जन गांव हो रहे है। इन गांवों के मौजिज लोगों और अधिकारियों से नियमित समाधान करने के लिए सुझाव लिए गए है। इन सुझावों के आधार पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और डीपीआर बनाकर अंतिम अनुमति के लिए प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस क्षेत्र के किसानों की खराब फसल को लेकर जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से ही किसानों की खराब हुई फसल का डाटा तैयार हो पाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने वीरवार को देर सायं शाहबाद के जलभराव से प्रभावित करीब आधा दर्जन गांव का दौरा किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गांव कलसाना, गुमटी, मलिकपुर, कठवा,मुगल माजरा, तंगौर सहित अन्य गांव में जलभराव का निरीक्षण करके ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही गांव के मौजिज और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जलभराव की समस्या को स्थाई रूप से निजात दिलवाने के लिए सुझाव भी मांगे तथा लोगों ने कई अच्छे सुझाव भी दिए है।
उपायुक्त ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बरसात के कारण शाहबाद के विभिन्न गांव में जल भराव हो जाता है इससे जहां फसल का खराबा होता है वहीं लोगों को भी समस्या का सामना करना पडता है। इस लिए इस गंभीर विषय को लेकर ग्रामीण व अधिकारियों से सुझाव लिए गए है इन सुझाव के आधार पर जल भराव को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसकी बकायदा डीपीआर तैयार की जाएगी और प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि हर वर्ष फ्लड कंट्रोल की होने वाली बैठक में प्रस्ताव को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा ताकि किसान खराब हुई फसल का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर सके। इसके बाद नुकसान का आंकलन करने के लिए गिरदावरी की जाएगी और सरकार के नॉर्मस के अनुसार किसानों को मुआवजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी रखने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए है सभी अधिकारियों की प्राथमिकता रहनी चाहिए कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और सूचना मिलते ही तमाम आवश्यक प्रबंध किए जाए। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और सरकार की तरफ से जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा ताकि किसानों को खराब फसल का नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके। इस मौके पर एसडीएम डा. चिनार चहल, भाजपा नेता रविन्द्र सांगवान, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।