जौनपुर: इंटर कॉलेज के प्रांगण में थाना निर्माण के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन

इंटर कॉलेज के प्रांगण में थाना निर्माण के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन- –

संवाददाता –विजय दुबे

तेजीबाज़ार-(जौनपुर)–
जयहिन्द इंटर कॉलेज प्रांगण में तेजीबाज़ार थाने के निर्माण के विरोध में सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे दर्जनों से अधिक की संख्या में लोगों ने प्रशासन से वार्ता की और अपील करते हुए कहा कि स्कूल प्रांगण की बजाए बाउंड्रीवाल से सटे खाली जमीन पर थाने का निर्माण कराये। वही मौके पर पहुंचे सी0ओ0 सिटी एस0पी0उपाध्याय को युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह “आंशू” के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया, इस दौरान सी0ओ0 सदर ने लोगों से वार्तालाप करते हुए एक महीने का समय दिया कि आपलोग थाना निर्माण हेतु उचित जमीन उपलब्ध कराके विद्यालय की जमीन सुरक्षित कर लीजिए। इस दौरान धरने में उपस्थित लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। सी0ओ0 सदर ने ये भी कहा कि विद्यालय प्रांगण में थाना न बने इसके लिए मैं और एस0डी0एम0 सदर ने प्रबंधक से वार्तालाप किया परन्तु प्रबंधक जमीन उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नही दिखाये जिससे जमीन की पैमाइस कराई गयी और थाना निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा आदेश हुआ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष तेजीबाज़ार राम प्रवेश कुशवाहा अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
इस दौरान पर राहुल सिंह, दीपू सिंह, शुभम, बबलू सिंह, दबीर अहमद, अन्नू सिंह,देवेश, चंचल, कुंदन, राजा सहित लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: भव्यता के साथ मनाया जा रहा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसहजारों से ज्यादा लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर किया योगा

Wed Jun 21 , 2023
अयोध्या:———भव्यता के साथ मनाया जा रहा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसहजारों से ज्यादा लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर किया योगामनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याराम की पैड़ी अयोध्या में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जिले के 5 प्रमुख स्थानों पर 5 हजार से ज्यादा लोगो ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement