बिहार:माझी के विवादित बयान पर खवासपुर में किया विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन

माझी के विवादित बयान पर खवासपुर में किया विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन

सिमराहा (अररिया)

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी द्वारा ब्राह्मणों और भगवान राम पर दिए गए विवादित बयानों की आग बुझने का नाम ही नहीं ले रहा है । माझी के विवादास्पद बयान पर ग्रामीण इलाकों के ब्राह्मण समुदाय में भी आक्रोश गहराता जा रहा है ।
शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर में भी मैथिल ब्राह्मण समाज द्वारा जीतनराम माझी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुमित आनंद ऊर्फ सुमित कुमार झा कर रह थे । प्रदर्शन कारियों ने नारेबाजी करते हुए सीएम नीतिश कुमार से जीतनराम माझी समेत उनकी पार्टी हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा को सत्तारूढ एनडीए गठबंधन से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे । जाप प्रखंड अध्यक्ष सुमित आनंद ने कहा कि बीजेपी और जदयू जैसे पार्टी में अब ब्राह्मणों का कोई अस्तित्व नहीं है । एनडीए में ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक तक सीमित रखा गया है । इस विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में रमन झा, कन्हैया झा, मेजर झा, मनीष झा, राहुल झा, रोशन झा, संजय झा, प्रशांत झा, बबलू, राजा, रवि, मुरारी झा, आदि समेत दर्जनों लोग शामिल थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षक संघ ने मनाया संकल्प सह संघर्ष दिवस

Sat Dec 25 , 2021
शिक्षक संघ ने मनाया संकल्प सह संघर्ष दिवस अररिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई अररिया के जिलाध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी की अध्यक्षता में शरीफ नगर अररिया में शुक्रवार को संकल्प सह संघर्ष दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद प्रतिनिधि व राजद नेता अविनाश कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement