18मार्च के उपवास कार्यक्रम के क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सीएमओ कार्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन

बलिया ब्रेकिंग….

18मार्च के उपवास कार्यक्रम के क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सीएमओ कार्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर .8355002336

बलिया ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कमेटी के आवाह्न पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के क्रम में एक दिवसीय उपवास, धरना के जनजागरण अभियान के क्रम में सीएमओ कार्यालय पर गेट मिटिंग में सभी सम्बध घटक के सदस्यों ने भाग लिया।गेट मिटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने और संचालन मंत्री हेमवन्त सिंह ने किया।उक्त गेट मिटिंग में उपाध्यक्ष गिरजेश कुमार उपाध्याय नन्दन लाल भारती,राजमंगल यादव,आदि नेसरकार की वादा खिलाफी के प्रति रोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि परिषद के प्रान्तीय संगठन के आह्वाहन पर आगामी 18मार्च के एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कर्मचारी जागरुकता अभियान के तहत 9मार्च मंगलवार को सीएमओ दफ्तर पर किया गया ।इसी क्रम में 12मार्च सतीश चन्द्र पीजी कालेज मे तथा 13 मार्च को जिला महिला चिकिसालय के गेट पर धरना और सभा की जायेगी। सीएमओ दफ्तर की मीटिंग में छोटेलाल अवधेश कुमार सिंह मनोज सिंह अनिल भंवरिया उदय नारायण आरबी यादव बब्बन यादव अंजनी राय योगेंद्र पांडे अरुण कुमार सिंह रितेश श्रीवास्तव बृजेश सिंह बीएन गिरी जेपी राय आरके सिंह अनुज कुमार सिंह शमशेर सिंह राजकुमार रणधीर सिंह ज्योति राय राजेश सिंह राम को राम कुमार सिंह अनिल कुमार पुष्पा देवी उषा गुप्ता उषा देवी शिव कुमारी किरण सिंह संध्या और पुष्पा सिंह और पुष्पा सिंह मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिर दर्द को हल्के में ना लें क्योंकि सिरदर्द किसी गंभीर रोग का संकेत भी हो सकता है: डॉ कृष्णा शंकर सिंह

Tue Mar 9 , 2021
बलिया ब्रेकिंग…. सिर दर्द को हल्के में ना लें क्योंकि सिरदर्द किसी गंभीर रोग का संकेत भी हो सकता है: डॉ कृष्णा शंकर सिंह रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया सिरदर्द एक आम समस्या है जिसे हम काफी हलके में लेते हैं। अधिकतर […]

You May Like

advertisement