हरियाणा :उपमंडल में कोविड नियमों के साथ 10 जगहों पर होगा प्रोटोकॉल योगा: कपिल शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

21 जून को सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक होगा प्रोटोकॉल योगा कार्यक्रम। सम्बन्धित अधिकारियों को सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के दिए निर्देश।

शाहबाद 15 जून :- उपमंडल अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को कोविड नियमों के साथ शाहबाद उपमंडल में 10 जगहों पर प्रोटोकॉल योगा किया जाएगा। इन सभी जगहों पर 50-50 लोग प्रोटोकॉल योगा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस योगा दिवस को परम्परागत्त और भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए 18 से 20 जून तक प्रशिक्षण शालाएं और प्रोटोकॉल योगा का अभ्यास होगा।
एसडीएम कपिल शर्मा मंगलवार को कार्यालय में 7 वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा अन्य 9 कार्यक्रम विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे। हर योगा कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति भाग नहीं लेंगे। हर कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहनकर आएंगे तथा उचित दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके साथ साथ सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया जाएगा। कार्यक्रम को कोविड-19 के साथ भव्य व शानदार तरीके से संपन्न करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि उपमंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में योगा कार्यक्रम व्यामशाला में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर खंड विकास पंचायत अधिकारी सुमित बक्शी तथा उपमंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा:कोविड के दौरान न्यूरो रोगियों को सावाधनी रखने की आवश्यकता : डा. रवि तिवारी

Tue Jun 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 आदेश अस्पताल रोगियों व अभिभावकों का रखता है विशेष ध्यान। कुरुक्षेत्र शाहाबाद :- अनेक न्यूरो रोगियों का जीवन बचाने वाले आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डा. रवि तिवारी ने न्यूरो रोगियों को कोविड के दौरान बेहद सावधानी रखने […]

You May Like

advertisement