बिहार अररिया: अधिकारी और आम जनता के बीच सेतु के लिए जनसंवाद,हरिपुर में जिला के अधिकारियों ने जनता से योजनाओं और विकास का लिया सीधा फीडबैक

अधिकारी और आम जनता के बीच सेतु के लिए जनसंवाद,हरिपुर में जिला के अधिकारियों ने जनता से योजनाओं और विकास का लिया सीधा फीडबैक

अररिया
अररिया डीएम इनायत खान ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सीधा ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने को लेकर जन संवाद की शुरआत की है।जिसमे जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ अनुमंडल स्तर के अधिकारी भाग लेकर न केवल जनता से फीडबैक लेते हैं,बल्कि उनकी समस्याओं को सुन ऑन द स्पॉट निष्पादन भी करते हैं।इसी क्रम में मंगलवार को अररिया के हरिपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी इनायत खान,डीडीसी संजय कुमार,एसपी अशोक कुमार सिंह,डीडीसी संजय कुमार,सिविल सर्जन डा.विधान चंद्र सिंह,फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी,डिसीएलआर अंकिता सिंह,डीएसपी खुसरु सिराज, बीडीओ संजय कुमार के अलावा जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के मुखिया परमानंद ऋषिदेव ने की। इस कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना,जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जल नल योजना के बदहाली की शिकायत लेकर पहुंचे। जिला पदाधिकारी ने बताया की यह जनसंवाद कार्यक्रम पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रुबरू होने का मौका मिला है। जिससे ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं। ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।डीएम इनायत खान ने कहा कि जन संवाद के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता को अपेक्षा और आकांक्षाओं को जानना है।ताकि इलाके में जनता के लिए जो भी योजनाएं चल रही है,उसे और अधिक समावेशी बनाया जा सके।जन संवाद के माध्यम से जनता से सीधा विकास कार्यों और गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पहले चरण में 45 चिन्हित पंचायतों में जन संवाद का आयोजन किया जायेगा।जिसके बाद जिले के सभी 211 पंचायतों में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होगा।
वहीं मौके पर एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि योजनाओं और शिकायत को लेकर समाहरणालय और अन्य सरकारी कार्यालयों तक जाने में अक्षम लोगों के द्वार पर अधिकारी पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुन निदान की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है।जनता के साथ सीधा इंटरेक्शन हो रहा है और इससे कई अनसुलझे पहलुओं से भी अधिकारियों को रूबरू होने का मौका मिल रहा है।
जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनता की समस्या सुनी।साथ ही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक के साथ जनता से सुझाव भी लिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: दो दिन पहले डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा,छह गिरफ्तार,डकैती किए सामानों की हुई बरामदगी

Thu Sep 21 , 2023
दो दिन पहले डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा,छह गिरफ्तार,डकैती किए सामानों की हुई बरामदगी अररियाअररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ गांव में 17 सितंबर की मध्य रात्रि रिंकू नायक के घर हुए डकैती की घटना का अररिया जिला पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement