जनसमस्याओं का निराकरण समय सीमा में हो : मुख्यमंत्री श्री बघेल, 01 मार्च 2022 से जनशिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाईन मानिटरिंग की सुविधा प्रारम्भ करने का प्रयास करें

जांजगीर-चांपा, 07 फरवरी, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामान्यजन से जुड़े विभागों जैसे राजस्व, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य तथा नगरीय निकाय से सम्बंधित जनसमस्याओं का समय सीमा में निराकारण सुनिश्चित करने के लिए जनसमस्याओं के आवेदनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह प्रयास किया जाये कि 01 मार्च 2022 से जनशिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाईन मानिटरिंग की सुविधा आरंभ हो जाये। उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव के स्तर से जन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही आम जन के लिये यह सुविधा हो कि राज्य के किसी भी भाग से वह घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करा सके तथा उसे घर बैठे ही समस्या के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी मिले।
इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से नागरिकों को दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उनकी समस्याओं का घर बैठे ही समाधान हो सकेगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :विधानसभा मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर क्षेत्र में पहुंचे पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का विधानसभा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

Sun Feb 6 , 2022
अयोध्या:————विधानसभा मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर क्षेत्र में पहुंचे पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का विधानसभा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागतमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या(कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया)पूर्व मंत्री के काफिले का स्वागत बारुन बाजार, खिहारन मोड़, पटखौली चौराहा,चमनगंज,मीठेगांव,कुचेरा बाजार,सेवरा […]

You May Like

advertisement