बरेली: रेल मंञालय से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाने की जनता ने उठाई मांग

रेल मंञालय से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाने की जनता ने उठाई मांग

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने भारतीय रेल मंत्री मा.अश्वनी वैष्णव जी से ट्रेन नम्बर 12015 अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग उठाई हैं,नई दिल्ली स्टेशन से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती हैं,अजमेर से दिल्ली तक का सफ़र इस ट्रेन में पता ही नही चलता,बेहतरीन सुविधा इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को मिलती हैं,इस ट्रेन को यदि बरेली से चलाया जाये तो बरेली के आसपास के जिलों जनपदों के अलावा,रामपुर,मुरादाबाद
,अमरोहा, हापुड़,गाज़ियाबाद आदि जिलों के यात्रियों को सुविधा मिल जाएंगी और अजमेर जाने और आने वाले ज़ायरीन को लाभ मिलने के साथ साथ रेल मंत्रालय को भी आर्थिक लाभ मिलेगा,811वें सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ की दरगाह पर उर्स शुरू होने जा रहे हैं,18 जनवरी 2023 को परचम कुशाई की रस्म से उर्स ए पाक का आग़ाज़ होगा,24 जनवरी जन्नती दरवाजा खोला जाएगा,29 जनवरी को छटी शरीफ़ की रस्म व कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी,एक फरवरी को सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह गरीब नवाज़ के बड़े कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी अजमेर शरीफ में होगी जिसमे शामिल होने के लिये देश विदेश के अकीदतमंद शामिल होते हैं वहीं बरेली मण्डल से भी हज़ारो की तादात में अकीदतमंद अजमेर शरीफ जाते हैं,अकीदतमंदों और यात्रियों की सुविधा के लिये अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाया जाये,देश के प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी,मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी,सासंद मा. संतोष गंगवार जी से मांग हैं कि इस सुझाव पर अमल कराने के लिये रेल मंत्रालय से कोशिश करें कि इस पर जल्द अमल हो जाये ताकि आने उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर यात्रियों को लाभ मिल सकें। वहीं ट्रेन की मांग करने वालो में हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,अहमद उल्लाह वारसी,मोहम्मद ,मोहम्मद आसिम हुसैन क़ादरी,शान अहमद रज़ा आदि ने की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बिजली का पोल तोड़कर भागी मिट्टी खनन करती ट्रैक्टर ट्राली भागकर बचाई लोगों ने जान बड़ा हादसा टला

Sat Dec 31 , 2022
बिजली का पोल तोड़कर भागी मिट्टी खनन करती ट्रैक्टर ट्राली भागकर बचाई लोगों ने जान बड़ा हादसा टला*बरेली सी बी गंज क्षेत्र के एक गांव में पुलिस व हल्का लेखपाल की सांठगांठ से अवैध खनन कर रहीं एक ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त […]

You May Like

advertisement