ब्राह्मण सम्मेलन के लिए जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी रप्तार।

ब्राह्मण सम्मेलन के लिए जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी रप्तार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877
ब्राह्मण कल्याण आयोग की मुख्य मांग।

यमुनानगर 14 मार्च :- आज मनोज त्यागी व एन के शर्मा अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण एकता संगठन की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज की एक बैठक भगवान श्री परशुराम भवन गोविन्दपूरी यमुनानगर में हुई। बैठक का आयोजन मनोज त्यागी व वीरेंद्र त्यागी ने किया स्टेज संचालन एन के शर्मा जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण एकता संगठन ने किया। इस बैठक में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पं. जिले सिंह पिचौलिया मुख्यातिथि रूप में पहुँचने पर फुल मालाओ से किया जोरदार स्वागत उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में मई में प्रस्तावित एक राज्य स्तरीय ब्राह्मण महा सम्मेलन करनाल में किया जाएगा यह फैसला करनाल में हुई 14 फरवरी को राज्य कार्यकारणी की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया पिछले वर्ष यह सम्मेलन भिवानी में 19 अप्रैल को रखा गया था लेकिन करोना की भयंकर महामारी के कारण यह स्थगित कर दिया गया था
पिचौलिया ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा प्रदेश में भी ब्राह्मणों की लम्बे समय से एक मांग ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन को लेकर सभी ब्राह्मण संस्थाओ ने मिल कर एक मंच होकर करनाल में ब्राह्मण सम्मेलन करने का फैसला किया इस सम्मेलन में पूरे हरियाणा से लगभग एक लाख ब्राह्मण भाग लेंगे इस सम्मेलन में ब्राह्मणों की मुख्य मांग ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन करवाने के इलावा जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर 36 बिरादरी के गरीब आदमियों को इस आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए इसके साथ साथ सभी जाति व धर्मो को एक समान कानून बने यानी एक देश एक कानून बने, हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन करके सभी जाति धर्मो में एक कानून बने व आर्थिक आधार पर मिलने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण को बहाल किया जावे, दयोली की जमीन का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्पष्ट आदेश देने की मांग रखी उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांव से लेकर जिला स्तर पर कई कमेटिया का गठन किया गया है प्रत्येक गांव में 5 से 11 व्यक्तियो इसी तरह ब्लाक पर 21, जिला स्तर पर 51 व्यक्तियों की कमेटिया बनाई गई है। अगली मिटिंग 21 मार्च को पंचकुला में जिला स्तर की मिटिंग का प्रोग्राम रखा गया है। मिटिंग में दीपक शर्मा रादौर 10 मीटर आल इंडिया जोनल में गोल्ड मैडल लेन पर पंडित जिले सिंह पिचौलिया प्रदेशाध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा व ब्राह्मण समाज ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया आगे बताया कि हरियाणा में ब्राह्मणों के संकड़ो संगठन कार्य कर रहे है और सभी संगठनों को साथ लेकर चलने से सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है हर जिला वाइज मीटिंगों का दौर चल रहा है हर जिले से ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है
राधेश्याम शर्मा व सतीश धौडंग व उदयवीर शास्त्री ने सयुक्त बयान में सरकार से मांग की है कि अन्य राज्यों कि तरह हरियाणा में भी ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन किया जाये ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन के लिए हरियाणा की सभी सामाजिक ब्राह्मण संस्थाओं ने एक मंच पर इक्कठा होकर करनाल में ब्राह्मण महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पुरजोर समर्थन किया. ब्राह्मण महा सम्मेलन को लेकर पूरे हरियाणा बड़ा भारी जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया पं. मांगे राम शर्मा चेयरमैन व पं. जिले सिंह पिचौलिया प्रदेशाध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा मार्ग दर्शन में करनाल में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में यमुनानगर से हजारो कि संख्या में पहुचेंगे.
राजेन्द्र कौशिक व मदन लाल शर्मा व राकेश त्यागी ने कहा कि करनाल में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में हरियाणा के कोने कोने से ब्राह्मण पहुचंगे इस मिटिंग में सभी संस्थाओ ने एक मंच साँझा करके एकता का परिचय दिया और कहा कि पंडित जिले सिंह पिचौलिया ने हरियाणा कि सभी सामाजिक संस्थाओ को एक मंच पर इक्कठा करने एवं समाज को जोड़ कर जो पवित्र कार्य कर रहे है वह एक बहुत ही सराहनीय कदम है क्योकि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी नहीं रहा वह सभी का भला व 36 बिरादरी को साथ लेकर चला है.उन्होंने सरकार से मांग की है कि हरियाणा में शीध्र ही ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन हो.करनाल में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन में यमुनानगर से हजारो की संख्या में पहुचेंगे.
सभा के अंत मे पिचौलिया ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले ब्राह्मणों के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन की सरकार से अपील की । और सम्मेलन के लिए हाथ जोड़ कर भगवान परशुराम प्रकटोत्सव में भारी बल दल के साथ करनाल में पहुँचने की अपील की इस पर आये सभी ब्राह्मण संथाओं के पदाधिकारियों व प्रतिष्ठित ब्राह्मणो ने सम्मेलन के लिए पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ये कार्य सभी ब्राह्मणो का अपना कार्य है। इस अवसर पर राजेन्द्र कौशिक राष्ट्रपति अवार्डी प्रभारी जोन एक, डॉ राधेश्याम शर्मा वाईस चांसलर चौ.देवीलाल युनिवर्सिटी,पं.जनार्धन शर्मा जिला अध्यक्ष,प्रयागराज कौशिक प्रभारी कुरुक्षेत्र,मदन लाल शर्मा जिला अध्यक्ष अम्बाला, डॉ हरबंस भारद्वाज अध्यक्ष ब्राह्मण सभा रादौर,सतीश शर्मा धौडंग पूर्व एमएलए प्रत्यासी, बलजीत शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा हरियाणा, कपिल पंडित प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना,राजकुमार शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,सतीश कौशिक राष्ट्रीय उपाधयक्ष,उदयवीर शास्त्री,सुरेन्द्र शर्मा,स्वामी पाश्विनंद,स्वामी विनय स्वरूप आदिबद्री धाम,पर्वीन वशिष्ठ,सतीश वशिष्ठ,बलजीत शर्मा,राकेश त्यागी,सुधीर पांडे,मनोज त्यागी,रूप चन्द शर्मा रिटायर्ड डीएसपी,सूरजभान शर्मा,हरिराम शर्मा, आदि ब्राह्मणों ने मुख्यरूप से भाग लिया।
पंडित जिले सिंह पिचौलिया व अन्य ब्राह्मण समाज।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रभु श्रीराम परीक्षा से नहीं प्रतीक्षा से प्राप्त होते हैं

Sun Mar 14 , 2021
सौरिख प्रभु श्रीराम परीक्षा से नहीं प्रतीक्षा से प्राप्त होते हैंजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्रासौरिख कस्बे में चल रही राम कथा के तीसरे दिन आचार्य के मुखारविंद से प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया सौरिख नगर सौ ऋषि यों की तपोभूमि कहीं जाती है नगर […]

You May Like

advertisement