जन सेवा ही मानवता की मिसाल: आनंद नगर में जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरण की मुहिम शुरू

जन सेवा ही मानवता की मिसाल: आनंद नगर में जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरण की मुहिम शुरू
मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन ने मानव सेवा के संकल्प के साथ प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों को कंबल वितरण अभियान शुरू किया है। पहले रविवार को समाजसेवी संदीप शर्मा जी कें माता जी कें पुण्यतिथि पर विभिन्न जगहों रेलवे स्टेशन, दुर्गा मंदिर ,मील गेट पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले 30 जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किए गए। इस सेवा कार्य की शुरुआत सेवा को समर्पित मानव सेवा संस्थान कें शिवम जायसवाल व अध्यक्ष मुबारक अली ने की और कहा कि “जनसेवा ही सच्ची मानवता है, युवाओं को समाज सेवा में आगे आना चाहिए।”
कार्यक्रम कें अध्यक्षता कर रहे संदीप शर्मा व राकेश चौहान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी रिक्शा चालकों, गरीब असहाय व्यक्तियों और सड़कों पर या कच्ची झोपड़ियों में रह रहे लोगों को लक्ष्य कर यह सहायता प्रदान की गई।




