बिहार:टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का परिणाम हुआ प्रकाशित

टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का परिणाम हुआ प्रकाशित।

टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर से 23 प्रतिभागी हुए शामिल।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा 1 जनवरी 2022 से प्रारंभ 100 दिवसीय पठन अभियान की सफलता हेतु बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार ने अपने तृतीय स्थापना महोत्सव के अवसर पर बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पठन-प्रवाह प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसका परिणाम रविवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में बिहार के सबसे अधिक मुजफ्फरपुर से 23 भागलपुर से 9 गोपालगंज से 9 बांका से 6 पटना से 5 समस्तीपुर से 5 सारण से 5 कटिहार से 4 पूर्वी चंपारण से 4 अररिया से 4 बेगूसराय से 3 किशनगंज से 3 मधुबनी से 2 सहरसा से 2 कैमूर से 2 औरंगाबाद से 2 एवं वैशाली से 1 प्रतिभागी शामिल हुए।
टीचर्स ऑफ बिहार के टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने कहा कि इस पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी टीचर्स ऑफ बिहार के वेबसाइट से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एकल पठन हिंदी विषय के प्रमाण पत्र को मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक केशव कुमार, एकल पठन अंग्रेजी विषय के प्रमाण पत्र को सारण जिले की शिक्षिका चंचला तिवारी, एकल पठन संस्कृत विषय के प्रमाण पत्र को पटना जिले की शिक्षिका डॉ. पल्लवी सिंह एवं सामूहिक काव्य पठन के प्रमाण पत्र को अररिया जिले की शिक्षिका मधु प्रिया के हस्ताक्षर के साथ-साथ सभी विषय के प्रमाण पत्र को टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार एवं एससीईआरटी पटना के पूर्व दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ. सैयद अब्दुल मोईन के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार ने दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बेटे से भी बढ़कर होता है पेड़-पौधा : अकील अहमद

Mon Feb 28 , 2022
बेटे से भी बढ़कर होता है पेड़-पौधा : अकील अहमद पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न थानों में लगाए गए पौधे हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे सोनपुर थाना परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को फलदार पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में […]

You May Like

Breaking News

advertisement