पंजाब सरकारी पेंशनर एसोसिएशन रजिस्टर्ड फिरोजपुर के चुनाव हुए

पंजाब सरकारी पेंशनर एसोसिएशन रजिस्टर्ड फिरोजपुर के चुनाव हुए

5 जनवरी 2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता)

👉 श्री देवराज नरूला ने प्रधान की पद से अपना इस्तीफा दीया और कार्यकारिणी को भंग कर दिया जयकारों के बीच श्री कृष्ण लाल गाभा रिटायर्ड खजाना अफसर को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। श्री अजीत सिंह सोढ़ी को महामंत्री और सुरिंदर कुमार जोशन को कोषाध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया सरदार अजमेर सिंह कन्वीनर और श्री ओम प्रकाश गाबा स्टेट प्रधान की ओर से हाउस की सहमति के साथ प्रधान और महामंत्री को नई कार्यकारिणी बनाने के अधिकार दिए गए श्री कृष्ण लाल गाभा प्रधान अजीत सिंह सोढ़ी महामंत्री और सुरेंद्र कुमार जोशी कोषाध्यक्ष ने अपना-अपना आहुदा संभालने के उपरांत अपनी पुरानी सभी मांगों को सरकार से मनवाने का प्रण लिया
कृष्ण लाल गाभा प्रधान ने पंजाब की मुलाजिम और पेंशनर मारू नीतियों की पुरजोर निखेदी करते हुए चेतावनी दी के वित्त मंत्री पंजाब से मुलाजिम और पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के साथ मीटिंग बुलाकर अपनी मांगे

नंबर 1 पे कमिशन की रिपोर्ट फरवरी 2021 में लागू करें
2 डीए का बकाया और डीए की 5 किस्ते और
3 मेडिकल भत्ता ₹500 से ₹2000 मंजूर करें नहीं तो सरकार को धमकी दी जेकर फरवरी 2021 में हमारी मांगे ना मानी गई तो आने वाले कारपोरेशन म्युनिसिपल ,कमेटीओं के चुनाव में सरकार को सबक सिखाया जावेगा अंत में प्रधान और महामंत्री फिरोजपुर जिले की सभी मुलाजिम और पेंशनर जथे बंदियों को एकता का सबूत देते हुए एकजुट होने के लिए आह्वान किया इस चुनाव के लिए फिरोजपुर जिले की सब तहसील जीरा और गुरु हरसहाय के पेंशनरों ने अपनी सहमति जताई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की माता जी के लिए शोक सभा एवं रस्म पगड़ी 6 जनवरी को।

Tue Jan 5 , 2021
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की माता जी के लिए शोक सभा एवं रस्म पगड़ी 6 जनवरी को। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 5 जनवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की पूजनीय माता स्वर्गीय श्रीमती कैलाशवंती जी, 3 जनवरी 2021 को […]

You May Like

advertisement