पंजाब: चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था को देखते हुए सफाई सेवकों की समस्याओं को तुरंत निपटाए पंजाब सरकार:देवेंद्र बजाज

28 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

पंजाब में करोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और कैप्टन सरकार इसको निपटने में विफल रही है यह दावा श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) ने व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि करोना महामारी के केस पंजाब में बढ़ते जा रहे हैं और मौत्तो की दर भी रोजाना बढ़ती जा रहे हैं सेहत विभाग की कार्यशैली तसल्ली बक्स न होने के कारण पंजाब सरकार इस पर कंट्रोल करने में विफल रही हैं कैप्टन की पंजाब सरकार भी आपस में उलझी पड़ी है और नुकसान पंजाब के लोगों का हो रहा है

ऊपर से पंजाब के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर रखी है उनकी मांगे माननी तो क्या सुनने को भी कोई तैयार नहीं है समय रहते अगर उनकी मांगे ना मानी गई तो पंजाब में मलेरिया, डेंगू ,डायरिया और कई बीमारियां पैदा होने की आशंका बढ़ जाएगी लोग पहले से करोना महामारी जैसी बीमारी को निपटने में असमर्थ हैं ऐसे में सरकार को चाहिए की सफाई सेवकों की ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर पंजाब की चरमराई सफाई व्यवस्था को फिर से जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए आने वाले समय में बारिशों का मौसम आ रहा है ऐसे में सीवरेज सिस्टम जाम पड़े हैं सीवरेज का पानी (पीने वाले) पाइपों में कई जगह मिक्स हो चुका है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जो मच्छरों और बीमारियों को न्योता देते हैं इसी से बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है लेकिन सरकार उनकी ओर कोई ध्यान ना देकर कुंभकरण की नींद सोई हुई है सरकार को सफाई सेवकों से बात करके उनकी मांगों पर ध्यान देकर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए

श्रीमान अश्वनी ग्रोवर पूर्व अध्यक्ष नगर कौशल ने बताया की 1999 को भाजपा अकाली सरकार ने भी कई कच्चे तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करके इनको रोजगार दिया था

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ मेहनगर:भू माफियाओं द्वारा पोखरी पर कब्ज़ा की कोशिश जारी

Fri May 28 , 2021
मेहनगर आजमगढ़।नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार तालाब, पोखर और भीटों पर भू माफियाओं द्वारा कब्ज़ा जारी है। प्रशासन द्वारा निरन्तर अनदेखी किए जाते रहने से भू माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं।नगर के मध्य में स्थित इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित पोखरी गाटा सं०245 नगर पंचायत की सम्पत्ति है, जिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement