पंजाब:सरहदी लोक सेवा समिति फिरोजपुर द्वारा विशेष किस्म का काढ़ा तैयार कर रेड क्रॉस भवन और अलग-अलग स्थानों में जाकर लोगों को मुफ्त में बांटा गया

29 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

🌾 सरहदी लोक सेवा समिति फिरोजपुर की ओर से श्री धर्मपाल बंसल उप प्रधान (पंजाब) जी की देखरेख में विशेष किस्म का काढ़ा तैयार कर रेड क्रॉस भवन व अलग-अलग एरिया फिरोजपुर में जाकर 1000 पैकेट तैयार कर लोगों को मुफ्त में बांटा गया

पंडित कमल कालिया अध्यक्ष सरहदी लोक सेवा समिति फिरोजपुर ने बताया कि काढ़ा स्वयं कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से तैयार किया काढ़े की औषधी सामग्री :- सोंठ : 20 ग्राम, दाल चीनी : 20 ग्राम, बड़ी इलायची : 20 ग्राम, लोंग : 20 ग्राम, पिपली : 20 ग्राम, काली मिर्च : 20 ग्राम, तुलसी : 100 ग्राम, मुलठी : 100 ग्राम, अश्वगंदा : 100 ग्राम, गिलोय : 100 ग्राम,
हल्दी : 100 ग्राम, हरिद्रा : 100 ग्राम, अजवायन : 100 ग्राम,
सोफ : 100 ग्राम आदि इन सब को अच्छे से कूट-पीस कर व मिला कर, एक चौथाई चमच को एक गिलास पानी में उबाल कर गुड़ का उपयोग कर सकते है इसे चाय में डाल कर भी परिवार सहित उपयोग कर सकते है। आयुर्वेदिक काढा पीने से शरीर की शक्ति व रोग प्रतिरोधक शक्ति(immunity) बनी रहती है। सर्दी, बुखार, खांशी, नजला व वैश्वी करोना वायरस महामारी त्रियादशी से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धर्मपाल बंसल, पंडित कमल कालिया, श्री अशोक बहल सेक्रेटरी जिला रेडक्रास फिरोजपुर, रामस्वरूप शर्मा, अशोक गर्ग, महेंद्र पाल बजाज, तरलोचन चोपड़ा ,परवीन बजाज, गामा सिद्धू, शिवराम और सुनील दत्त व अन्य ने शामिल होकर अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब:जिला मोगा से वरिष्ठ अकाली नेता खनमुख भारती शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्योपार मंडल नियुक्त: वर्करों में खुशी की लहर

Sat May 29 , 2021
👉काबिले गौर है कि खनमुख भारती का मालवा क्षेत्र में अच्छा जनसंपर्क है एवं हिन्दू बिरादरी में एक लोकप्रिय हस्ती हैं। 👉इस नियुक्ति से उनके मुंह पर करारा तमाचा जो कहते हैं कि अकाली दल केवल सिखों को ही पहल देता है। मोगा : [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा ] […]

You May Like

Breaking News

advertisement